जमशेदपुर (झारखंड). जमशेदपुर के लाल अभिजीत मिश्रा ने जेईई मेन 2024 के रिजल्ट में परचम लहराया है. 97.4 परसेंटाइल लाकर परिवार का नाम रोशन किया है. Local 18 को बताया कि उनके पिता मनीष मिश्रा प्राइवेट नौकरी करते हैं. वहीं, माता संगीता देवी गृहणी हैं. बता दें कि अभिजीत एक हिंदी मीडियम बैकग्राउंड से आते हैं और उन्होंने कक्षा 10वीं के जैक बोर्ड में 96.4% लाकर पूरे झारखंड में टॉप 9वीं रैंक हासिल की थी.
अभिजीत को शुरुआती दिनों में जेईई मेन की तैयारी में काफी मुश्किलें आईं, लेकिन वह इसका पूरा श्रेय जमशेदपुर के कोचिंग इंस्टिट्यूट को देना चाहते हैं, क्योंकि यहां उन्हें 100 परसेंट फुल स्कॉलरशिप मिली. इससे वह अच्छी तरह से पढ़ाई कर पाए और अच्छे टीचर और मेंटरशिप का नतीजा रहा कि उन्होंने इतने अच्छा अंक लाकर खुद को साबित किया और उनका भविष्य एक सही दिशा में आगे बढ़ा.
सुंदर पिचाई रोल मॉडल
इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रमन प्रसाद ने बताया कि अभिजीत एक होनहार स्टूडेंट हैं. वह दिन के 12 घंटा इंस्टिट्यूट में रहकर ही पढ़ाई करते रहे. क्योंकि उनके घर और आसपास का माहौल काफी ज्यादा शोर शराबा वाला है. इस कारण वह सुबह से शाम तक इंस्टीट्यूट में ही रह कर सेल्फ स्टडी करते रहे. अभिजीत कंप्यूटर साइंस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लेकर आईआईटी दिल्ली से पढ़ना चाहते हैं. उनकी ड्रीम कंपनी माइक्रोसॉफ्ट है और वह सुंदर पिचाई को अपना रोल मॉडल मानते हैं.
कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366
.
Tags: Jamshedpur news, Jee main result, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 19:40 IST