Gwalior Airport: ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से यात्रियों का आवागमन कब शुरू होगा, उस तारीख का ऐलान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने कर दिया है. साथ ही, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) उन गंतव्यों के नाम भी स्पष्ट कर दिया हैं, जिसने ग्वालियर के बीच विमानों सीधा आवागमन शुरू होगा. उल्लेखनीय है कि ग्वालियर एयरपोर्ट का उद्घाटन 10 मार्च 2024 को किया था.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का ऑपरेशनल रेडीनेस एण्ड एयरपोर्ट ट्रांजीशन (ORAT) सर्टिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है. सर्टिफिकेशन के दौरान, सबसे पहले टर्मिनल के प्रवेश गेट से लेकर एयररोब्रिज तक उन सभी सिस्टम और सर्विसेज का सफल परीक्षण किया गया है, जिनका लाभ आने वाले समय में ग्वालियर एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले मुसाफिरों को मिलने वाला है.
इसके अलावा, एयरपोर्ट ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर (एओसीसी) और नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टॉवर में लगे अत्याधुनिक उपकरणों के साथ विमानों के परिचालन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. अंतिम चरण में, सीआईएसएफ ने नए टर्मिनल को सिक्योरिटी सेनिटाइजेशन करने के बाद उसकी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से अपने हाथों में ले लिया है. इन सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद नया टर्मिनल फ्लाइट ऑपरेशन के लिए अब तैयार है.
नए टर्मिनल से कब शुरू होगा फ्लाइट ऑपरेशन?
एएआई के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से 2 अप्रैल 2024 से विमानों का परिचालन शुरू किया जाएगा. 2 अप्रैल को ग्वालियर एयरपोर्ट से सभी ऑपरेशन पुराने टर्मिनल से नए टर्मिनल में शिफ्ट कर दिए जाएंगे. जिसके बाद, ग्वालियर एयरपोर्ट की क्षमा में करीब सात गुना का इजाफा हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि करीब 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में तैयार ग्वालियर एयरपोर्ट को 496 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है.
एएआई के अनुसार, 16 महीने के रिकार्ड समय में तैयार किए गए ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से सालाना करीब 20 लाख यात्रियों का आवागमन संभव होगा. साथ ही, पीक आवर्स में 1400 यात्री एक साथ टर्मिनल से आवागमन कर कर सकेंगे. नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग में 16 चेक-इन काउंटर के साथ करीब 600 कार की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, एप्रन के साथ एयरपोर्ट में एयरक्राफ्ट पार्किग के लिए 13 पार्किंग-वे का निर्माण किया गया है.
किन शहरों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट कनेक्टिविटी?
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन द्वारा पहली अप्रैल से लागू समर शेड्यूल 2024 के अनुसार, ग्वालियर एयरपोर्ट से 6 शहरों के लिए 4 एयरलाइंस 18 फ्लाट्स ऑपरेट करेंगी. ग्वालियर एयरपोर्ट से अपनी फ्लाइट ऑपरेट करने वाली एयरलाइंस में अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एलाइंस एयर और इंडिगो एयरलाइंस शामिल हैं. अकासा एयर ग्वालियर से मुंबई और अहमदाबाद के बीच कुल 6 फ्लाइट ऑपरेट करेगी.
वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस ग्वालियर एयरपोर्ट से बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद के बीच छह फ्लाइट ऑपरेट करेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की ये सभी फ्लाइट दैनिक होंगी. इसके अलावा, एलाइंस एयर सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को ग्वालियर से इंदौर के बीच एक-एक फ्लाइट ऑपरेट करेगी. इंडिगो एयरलाइंस ग्वालियर से दिल्ली और मुंबई के लिए दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी.
.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Gwalior news, Madhya pradesh news, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 21:16 IST