गुरुगरम: धनवापुर गांव में गैंगस्टर सुनील उर्फ तोता व पड़ोसी दिनेश दहिया पक्ष के बीच शुक्रवार रात को हुए पथराव व हवाई फायरिंग में कई कारण सामने आ रहे हैं. जिसमें एरिया में पानी के टैंकर सप्लाई, चुनावी रंजिश, प्रॉपर्टी विवाद की बातें शामिल है. लेकिन पुलिस फिलहाल इसे पानी सप्लाई को लेकर रंजिश का कारण मानकर जांच कर रही है. दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है. जिस पर राजेंद्रा पार्क थाना में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीमें भी मामले में जांच कर रही है.
ग्रामीणों व क्राइम ब्रांच के सूत्रों से बातचीत में दोनों पक्षों के बीच रंजिश के कई कारण सामने आए हैं. सुनील उर्फ तोता पक्ष एरिया में पानी के टैंकर सप्लाई का कारोबार करता है. इस कारोबार पर अपना वर्चस्व जमाने के लिए सुनील उर्फ तोता ने कई झगड़े भी दूसरे लोगों पर किए और उनमें बीते कुछ समय के दौरान एफआईआर भी दर्ज हुई. कुछ समय से दिनेश पक्ष भी पानी के टैंकर सप्लाई के कारोबार से जुड़ रहा था.
सुनील पक्ष की ओर से आरोप लगाया है कि इसे लेकर गैंगस्टर कौशल से उन्हें धमकी भी दिलाई गई. 3 दिन पहले दिल्ली पुलिस ने भी इनसे संपर्क कर बुलाया. कारण पूछने पर बताया गया कि अवैध हथियार के साथ बदमाशों को अरेस्ट किया है और उन्होंने पूछताछ में कबूला है कि दिनेश पक्ष की ओर से सुनील व इसके निवर्तमान पार्षद भाई नवीन दहिया को मारने की सुपारी दी गई है. दोनों पक्षों का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस भी बताया जा रहा है.
वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि साल 2017-18 में नगर निगम के चुनाव के दौरान नवीन व दिनेश दोनों ही चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. तब आपसी सहमति से फैसला हुआ था कि नवीन अब चुनाव लड़ लेगा और अगली बार वो दिनेश को चुनाव लड़ने का मौका देगा. लेकिन अब नवीन इस बात से मुकर गया तो दिनेश अपने स्तर पर प्रयास करने लगा और इनमें रंजिश होने लगी. सूरत नगर कॉलोनी में एक प्लॉट को लेकर भी विवाद की बात सामने आई है. 200 गज के प्लॉट में से कुछ हिस्सा दिनेश ने खरीदा है और कुछ हिस्सा सुनील ने खरीदा है. यहां रास्ते या प्लॉट बंटवारे को लेकर भी विवाद बताया जा रहा है.
धनवापुर में हुई खुनी संघर्ष मामले में दो गुटों के बीच झड़प में कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी
हुई है. बता दें, एक पक्ष के 2 और दूसरे पक्ष के 9 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. अभी भी दोनों गुटों के कुछ लोग वारदात के बाद से फरार है. दोनों गुटों की शिकायत पर राजेंद्र पार्क थाना में मामला दर्ज हुआ था. गुरूग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Gurugram news, Haryana news
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 20:48 IST