छत्तीसगढ़ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के अंबिकापुर जिले में बेटी की मौत के बाद मां और पिता इंसाफ के लिए दर दर भटक रहे हैं. उन्हें सारी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद भी तीन साल से न्याय नहीं मिला. हैरानी की बात यह है कि मृत बेटी के पिता अमरेश कुमार दुबे खुद पुलिसकर्मी हैं. उसके बावजूद वे अपने ही विभाग के चक्कर काटते रहते हैं. उनकी कोई नहीं सुनता. (श्रवण कुमार महंत)