खुशखबरी! झारखंड में यहां करें फ्री ब्यूटीशियन का कोर्स, स्वरोजगार के लिए लोन भी मिलेगा

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्यूटीशियन की मांग बढ़ने लगी है. खासतौर पर शादी विवाह में इनकी अधिक मांग रहती है. महिलाएं इसे बेहतर करियर के रूप में ले रही हैं. यही वजह है कि आज के समय में शहरी क्षेत्र में जहां ब्यूटी पार्लर की संख्या में वृद्धि हुई है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब ब्यूटी पार्लर संचालित किए जा रहे हैं. ब्यूटी पार्लर संचालन से पहले ब्यूटीशियन को लोगों को उपलब्ध कराने वाली सुविधाओं की बेहतर जानकारी होनी आवश्यक है.

30 दिनों नि:शुल्क ब्यूटीशियन का कोर्स
कोडरमा जिले के चेचाई में बैंक ऑफ इंडिया की ओर से संचालित ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान महिलाओं को फ्री ब्यूटीशियन का कोर्स करा रही है. लोकल 18 से विशेष बातचीत संस्थान के राजीव रंजन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ाने के उद्देश्य के साथ यहां 30 दिनों का नि:शुल्क ब्यूटीशियन का कोर्स कराया जा रहा है.

फ्री मिलेगी प्रशिक्षण सामग्री
संस्थान के राजीव रंजन ने बताया कि इस कोर्स में शामिल होने के लिए युवतियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. राष्ट्रीय स्तर की कुशल प्रशिक्षक डीएसटी के द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने बताया कि यह आवासीय प्रशिक्षण है. इसमें प्रशिक्षुओं को सुबह, दोपहर और रात का भोजन दिया जाएगा. प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को ब्यूटीशियन कोर्स से संबंधित सभी सामग्री संस्थान के द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.

मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी मिलेगा
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाओं को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाता है. आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए बैंक के माध्यम से ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool