रांची. केंद्र सरकार की तरफ से खरीफ सीजन की कई फसलों पर एमएसपी में वृद्धि की गई है. यह बढ़ोतरी झारखंड के किसानों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है, क्योंकि झारखंड में कई ऐसे जिले हैं जो सूखे से ग्रसित होते हैं और दाल की पैदावार धान और अन्य फसलों के मुकाबले अच्छी होती है. ऐसे में खासकर दाल में सबसे अधिक एमएसपी में वृद्धि यहां के किसानों के हित में है.
झारखंड की राजधानी रांची के जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सिन्हा ने लोकल 18 को बताया कि जिस तरीके से एमएसपी की दरों में वृद्धि की गई है और खासकर दाल व मोटे अनाज के दाम में सबसे अधिक वृद्धि की गई है. जैसे अरहर की दाल में 550 रुपए की वृद्धि, तिल में 632, सोयाबीन में 292, उड़द में 450 और रागी में 444 रुपए की वृद्धि गई है और यह सारी फसल झारखंड में बड़े पैमाने पर होती है.
झारखंड के किसानों को पहुंचेगा लाभ
कृषि पदाधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया कि झारखंड में वैसे कई जिलें हैं जैसे पलामू, गढ़वा, लातेहार व गोड्डा, यहां पर अक्सर सुखाड़ होती है. यहां पर धान की फसल उतनी अच्छी नहीं हो पाती, क्योंकि इसमें अच्छी खासी पानी की जरूरत होती है, पर अरहर की दाल, मूंगफली, तिल व रागी जैसी चीजों की अच्छी खासी पैदावार होती है, क्योंकि इनमें अधिक पानी की जरूरत नहीं पड़ती.
ऐसे में इन सब चीजों पर सबसे अधिक एमएसपी में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो झारखंड के किसानों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. इससे साफ तौर पर किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और उनके सामाजिक और आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
जानें किस फसल पर हुई कितनी वृद्धि
केंद्र सरकार ने 14 फसके एमएसपी की वृद्धि की है, जिसमें धान में 117, धन ए ग्रेड 117, ज्वार 191,ज्वार मलडांडी 196, बाजरा 125, रागी 444, मक्का 135, अरहर 550, मूंग 450, मूंगफली 406, सूरजमुखी 550, सोयाबीन 292 व तिल 632 रुपए की वृद्धि की गई है.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 12:43 IST