Search
Close this search box.

क्या हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे? EC आज कर सकता है ऐलान

नई दिल्ली, 16 अगस्त 2024: चुनाव आयोग की टीम ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया था कि जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराए जाएं. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव एक साथ हो सकते हैं. आपको बता दें कि अगले 6 महीने में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड की विधानसभाओं का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में और झारखंड का जनवरी में समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसमें जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव का आज होगा ऐलान, 3 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस  | Jansatta

हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा
जम्मू-कश्मीर की बात करें तो वहां पांच साल से विधानसभा नहीं हुई है. अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 30 सितंबर तक चुनाव करा लिए जाएं. पिछले तीन बार से हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव एक साथ होते रहे हैं. हालाँकि, पहले इन राज्यों में चुनाव अलग-अलग होते थे। इस बार भी महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव अलग-अलग होने की संभावना है.
लोकतंत्र का जो सपना देखा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और उनके सहयोगी ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू 8 से 9 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर में थे. उन्होंने चुनाव की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की. इसी सप्ताह मुख्य चुनाव आयुक्त अन्य अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ पहुंचे. 9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यहां के लोगों ने लोकतंत्र का जो सपना देखा था, उसे साकार करने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों ने लंबी-लंबी कतारों में लगकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. और अब विधानसभा चुनाव में भी जनता इसी तरह भाग लेगी.
उम्मीदवारों की सुरक्षा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की. सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में उम्मीदवारों की सुरक्षा के भी इंतजाम किए जाएंगे. इस बार विधानसभा चुनाव में अधिक उम्मीदवारों के खड़े होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, इस बार हर विधानसभा सीट से औसतन 15 से 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 सीटें हैं. ऐसे में चुनाव आयोग उम्मीदवारों की सुरक्षा के लिए 16 हजार सुरक्षा बल मांग सकता है.
अज्ञात कार सवारों पर घर पर बरसाईं गोलियां
टांडा, 16 अगस्त 2024: टाडा के कुराला गांव में कार सवार अज्ञात तत्वों ने एक घर के गेट पर फायरिंग की. गोली घर के गेट पर लगी है जिसके निशान दिख रहे हैं. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि गोलीबारी में कोई घायल हुआ है या नहीं। कार में चार हमलावर थे. घटना देर रात करीब 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त महिला अपने पोते-पोतियों के साथ अकेली थी. बताया जाता है कि कुल 18 राउंड गोलियां चलीं.

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool