02
न्यूरोसाइंस न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों का बचपन दर्द, डिप्रेशन, एंग्जायटी से गुजरता है वे बड़े होकर गुस्सैल वयस्त बन सकते हैं. बचपन की यादें जितना दर्दनाक होती हैं, वह बड़ा होकर उतना अधिक गुस्सैल व्यवहार का इंसान बन जाता है. इसके अलावा भी कई कारण हैं जिसकी वजह से इंसान गुस्से में रह सकता है. Image: Canva