Search
Close this search box.

कौन है पंडित प्रदीप मिश्रा? कहां बीता इनका बचपन, कौन है इनके गुरु? यहां जानें सब

सागर: “एक लोटा जल हर समस्या का हल” ये उपाय बताने वाले कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर भी पंडित प्रदीप मिश्रा के वीडियो और बयान लगातार वायरल हो रहे है, पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा सुनाते हैं. उनकी कथा सुनने के लिए लाखों भक्त पहुंचते हैं. कथा के साथ वह छोटे-छोटे उपाय बताते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं. इसके साथ ही उनके द्वारा रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम भी किया जाता है. श्रद्धालुओं का पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा दिए जाने वाले रुद्राक्ष में अटूट विश्वास होता है.

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रहने वाले रामेश्वर मिश्रा के घर 27 सितंबर 1980 को एक तेजस्वी बालक ने जन्म लिया. उनकी माता सीता देवी मिश्रा ने बेटे का नाम रघु रखा. प्यार से सभी लोग उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे. इनके पिता ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे. वह पहले चने का ठेला लगाते थे बाद में चाय की दुकान खोली. तब तक रघु प्रदीप बन गए और स्कूल जाने लगे. कभी-कभी प्रदीप अपने पिता का हाथ बटाने के लिए होटल पर जाते थे. सीहोर से स्कूल और ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने टीचिंग में अपने हाथ आजमाए. स्कूल के दौरान ही प्रदीप मिश्रा की रुचि धर्म के प्रति बढ़ गई थी. यही वजह थी कि वह स्कूल में भी भजन कीर्तन किया करते थे.ग्रेजुएशन की पढ़ाई के समय उन्होंने धर्म शास्त्रों का गहन अध्ययन किया.

पंडित विठलेश राय से ली दीक्षा
सीहोर वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा को उनके परिचित ब्राह्मण परिवार की महिला गीताबाई पाराशर ने गुरु दीक्षा के लिए इंदौर भेजा. जहां पंडित प्रदीप मिश्रा ने विठलेश राय काका को अपना गुरु बनाया. प्रदीप मिश्रा ने दीक्षा लेकर शिव मंदिर से कथा वाचन शुरू कर दी. उन्होंने अपने गृह जिले में ही पहली बार कथा की थी. शिव महापुराण कथा को लेकर वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज करा चुके हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर हैं.

कुंडेश्वर धाम के प्रति भक्तों में अटूट आस्था
सीहोर जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कुंडेश्वर धाम स्थापित किया. जहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. यहां तक की विदेश से भी लोग यहां पर पहुंचकर रुद्राक्ष लेते हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा के कुंडेश्वर धाम से मिलने वाले रुद्राक्ष के प्रति लोगों की अटूट आस्था है. कुंडेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए लाखों भक्तों का आना-जाना लगा रहता है.पंडित प्रदीप मिश्रा के दो भाई विनय मिश्रा और दीपक मिश्रा है.उनकी पत्नी गृहणी है.और दो बच्चे राघव और माधव है.

FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 16:31 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool