कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, दीपका रेलवे क्रॉसिंग में एक ट्रेलर मालगाड़ी की चपेट में आ गया. ट्रेलर का पिछला हिस्सा मालगाड़ी से टकराया. हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ी घटना टली गई. दरअसल, रेलवे क्रॉसिंग दो दशक पहले से बना हुआ है, लेकिन यहां रेलवे फाटक में बार-बार हादसे हो रहे है. पिछले 12 घंटे के भीतर फिर दूसरा हादसा सामने आया. यहां मालगाड़ी के चपेट में ट्रेलर का पिछला हिस्सा आ गया. हालांकि हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन मुख मार्ग में आधे घंटे जाम लग गया.
रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर पदस्थ विष्णु प्रसाद ने बताया कि ट्रेलर नो एंट्री से प्रवेश किया और यहां रेलवे ट्रैक के ऊपर ट्रेलर वाहन को खड़ा कर दिया जिसका पिछला हिस्सा पटरी पर था. चालक जाम हटाने गाड़ी को छोड़ कर चला गया. तभी अचानक मालगाड़ी आ गई. गाड़ी को फाटक कर्मचारियों के द्वारा लाल झंडा दिखाकर रोकने का प्रयास किया,लेकिन मालगाड़ी नहीं रुकी और ट्रेलर का पिछला हिस्सा मालगाड़ी से टकरा गया.
बड़ा हादसा टला
हालांकि हादसे में जनहानि नहीं हुई है और बड़ा हादसा टल गया. 12 घंटे पहले भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. इसमें नो एंट्री से ट्रेलर ने प्रवेश कर बैरियर को तोड़कर फरार हो गया था, लेकिन रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक नहीं होने से बार-बार हादसे हो रहे है.
बता दें कि दीपका रेलवे क्रॉसिंग में दो मार्गों के लिए 4 फाटक होना चाहिए, लेकिन आज की स्थिति में वहां सिर्फ एक फाटक है. वह भी डैमेज है, जो पूरी तरह से बंद नहीं होता है. यहां रेलवे फाटक नहीं होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Indian railway, Korba news
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 12:39 IST