9 APRIL 2024: कैथल के गांव खनौदा के सरकारी हाई स्कूल को स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए ताला जड़ दिया. स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने जमकर स्कूल के आगे प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में अध्यापकों की कमी है जिससे बच्चों की पढ़ाई मे प्रभाव पड़ रहा है. स्कूल में छटी कक्षा से लेकर 10 वीं तक 150 से अधिक छात्र-छात्राएं है लेकिन अध्यापक सिर्फ चार हैं. अध्यापकों की कमी की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. साइंस संस्कृत व अंग्रेजी के अध्यापक नही होने से पढ़ाई नही हो पाती। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अध्यापक की कमी को पूरा नहीं किया गया तो हम अपने बच्चों का एडमिशन अन्य स्कूल में करवाने को मजबूर होना पड़ेगा।