Incredible Story : फोटो में नजर आ रही है ये साधारण झोपड़ियां बहुत ही खास हैं. इन्हें किस्मत बदलने वाली झोपड़ी कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं. भरतपुर के ग्रामीण इलाके में नगला गोपाल के पास एक किसान अभयवीर सोलंकी ने इन्हें अपनी मेहनत और लगन से अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए तैयार किया है. भरतपुर में संभवत: पहला मौका है जब इस तरह से मशरूम की खेती शुरू की गई है. आइये जानते हैं कि एक झोपड़ी को बनाने में कितनी लागत आती है और आप भी अपनी आमदनी कैसे बढ़ा सकते हैं…(रिपोर्ट: दीपक पुरी, भरतपुर)