कनाडा में मंदिर पर नहीं हुआ कोई हमला-दुष्प्रचार: ज्ञानी हरप्रीत सिंह !
सुखबीर बादल और पंथक मुद्दों पर आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से सिख बुद्धिजीवी। वहीं, कनाडा की घटना को लेकर कई सिख पंथ की हस्तियों के साथ बैठक की गई है, सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिखों के खिलाफ लंबे समय से नैरेटिव बनाए जा रहे हैं मंदिर पर किसी भी तरह से कोई हमला नहीं हुआ है, सिर्फ मंदिर के बाहर झड़प हुई है और वो भी झड़प नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन उस झड़प को भी मंदिर पर हमला बताया जा रहा है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है धार्मिक स्थल.उन्होंने कहा कि जब 1 नवंबर 1984 को सिखों का नरसंहार हुआ था तो उस समय गुरुद्वारों पर हमले हुए होंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि एयर इंडिया एयरलाइंस के कर्मचारियों को छोटे सिरी समेत सिख प्रतीक चिन्ह पहनने से रोका गया है. साहब.इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान भी सिखों को सिख प्रतीक चिन्ह पहनने की इजाजत देता है, अगर एयर इंडिया एयरलाइन ऐसा कदम उठाती है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल सिखों का एक मजबूत समूह है और यह मजबूत है और मजबूत रहेगा. अकाली दल कभी खत्म नहीं हुआ था और न ही कभी होगा.