DRDO ने ओडिशा के तट पर रुद्रम-II मिसाइल का परीक्षण किया.सुखाई विमान की मदद से रुद्रम-II मिसाइल का परीक्षण हुआ.यह मिसाइल हवा से जमीन पर घातक हमला करने का दम रखती है.
नई दिल्ली. वायु सेना ने बुधवार को ओडिशा के तट पर वो कारना करके दिखाया है, जिससे पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान के कान खड़े होना तय है. भारत अपने देश में निर्मित मिसाइलों पर इस वक्त तेजी से काम कर रहा है. इसी कड़ी में वायु सेना (IAF) के बुधवार को ओडिशा के तट पर सुखोई-30 लड़ाकू विमान से हवा से सतह पर मार करने वाली ‘रुद्रम’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रुद्रम-II मिसाइल के उड़ान परीक्षण ने सभी परीक्षण उद्देश्यों को पूरा कर लिया है. रुद्रम-II स्वदेशी रूप से विकसित ठोस प्रोपेलर एयर-लॉन्चड मिसाइल प्रणाली है, जो दुश्मन के विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम है.
डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) की विभिन्न प्रयोगशालाओं द्वारा विकसित कई अत्याधुनिक स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को मिसाइल प्रणाली में शामिल किया गया है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘डीआरडीओ ने 29 मई को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे ओडिशा के तट पर भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमके-I प्लेटफॉर्म से हवा से सतह पर मार करने वाली रुद्रम-II मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.’’
यह भी पढ़ें:- सौरभ भारद्वाज के OSD सस्पेंड… दिल्ली LG ने जारी किया फरमान, विवेक विहार हादसे से क्या है कनेक्शन?
रुद्रम में क्या है खास?
रुद्रम भारत की पहली एंटी-रेडिएशन मिसाइल (ARM) है। यह DRDO द्वारा विकसित एक एयर-टू-सरफेस मिसाइल है. रुद्रम जैसे ARM को दुश्मन के रेडियो फ्रीक्वेंसी स्रोतों का पता लगाने, उसे ट्रैक करने और बेअसर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें रडार, कम्यूनिकेशनऔर अन्य रेडियो फ्रीक्वेंसी सोर्स शामिल है. यह मिसाइल एक नेविगेशन सिस्टम का उपयोग करती है, जिसमें उपग्रह-आधारित जीपीएस है.
क्या बोले रक्षा मंत्री?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रुद्रम-II के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ और भारतीय वायुसेना को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘सफल परीक्षण ने सशस्त्र बलों के लिए रुद्रम-II प्रणाली की भूमिका को और मजबूत कर दिया है.’’ डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने सफल उड़ान परीक्षण में योगदान के लिए सभी संबंधित लोगों की सराहना की.
Tags: Defence ministry, Indian air force, Rajnath Singh
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 20:13 IST