9 APRIL 2024: बटाला में एक वकील के खिलाफ एफआईआर के विरोध में आज जिला एसोसिएशन फतेहगढ़ साहिब ने एक दिवसीय हड़ताल की। इस मौके पर बात करते हुए जिला बार एसोसिएशन फतेहगढ़ साहिब के प्रधान अमरदीप सिंह धरनी और लाइब्रेरियन प्रभारी रीना ने कहा कि आए दिन वकील समुदाय पर झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. जिसका वे विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन का जो भी फैसला होगा, वह उनके साथ हैं.