हल्द्वानी. कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में एक ऐसा बैंक है, जो रुपये-पैसों का नहीं बल्कि दुआओं का लेनदेन करता है. इस बैंक का नाम रवि रोटी बैंक है. यह बैंक दोपहर और रात में गरीब, बेघर, बुजुर्ग, अनाथ, विकलांग, मजदूर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का काम कर रहा है. 15 अक्टूबर 2018 को हल्द्वानी में रवि रोटी बैंक की नींव पड़ी. टीम की ओर से हर रोज करीब 700 से 800 लोगों को भोजन कराया जाता है. टीम के सभी सदस्य मिल-जुलकर पूरी शिद्दत से इस काम को कर रहे हैं. दिन में यह बैंक मात्र 5 रुपए में लोगों को खाना खिलाता है तो रात को निशुल्क में लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है. पिछले 6 साल में रवि रोटी बैंक 20 लाख से ज्यादा थाली परोस चुका है.
इस रोटी बैंक की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. दरअसल कुछ दोस्तों ने मिलकर एक भूखे आदमी को भोजन कराया, जिसके बाद उस शख्स की खुशी और चेहरे पर संतोष का भाव देखकर उन दोस्तों को सुकून मिला. उसी समय उन लोगों को ख्याल आया कि क्यों न शहर में एक रोटी बैंक बनाया जाए. इसी ख्याल के साथ 15 अक्टूबर, 2018 को हल्द्वानी में रवि रोटी बैंक की नींव पड़ी. टीम के सदस्य तरुण सक्सेना ने बताया कि उनकी टीम का लक्ष्य है की शहर में कोई भी प्राणी भूखा न रहे.
5 रुपए में भोजन
रवि रोटी बैंक की तरफ से हल्द्वानी के डीके पार्क में महाराज जी की रसोई की शुरुआत की गई है, जहां पर मात्र 5 रुपए में लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है. इसके साथ ही गर्मियों में सुबह 1 रुपए में शरबत तो ठंड के दिनों में चाय उपलब्ध करवाई जाती है. संस्था द्वारा रोज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह मुहिम चलाई जा रही है. वहीं रात में हल्द्वानी बस स्टेशन पर जरुरतमंदों को भोजन कराया जाता है.
Tags: Haldwani news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 18:56 IST