उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हाल ही में कई जगहों पर तापमान माइनस से भी नीचे गिर गया है, जिससे सर्दी में और वृद्धि हुई है।
श्रीनगर में 21 दिसंबर की रात 50 वर्षों में सबसे ठंडी रात रही, जब तापमान माइनस 8° तक गिर गया। 22 दिसंबर को यह तापमान 4 डिग्री के करीब रहा। इसके अलावा, चिल्लई कलां (कश्मीर का सर्दियों का सबसे ठंडा समय) के तीसरे दिन डल झील पूरी तरह से जम गई, और झील की सतह पर आधा इंच मोटी बर्फ की परत दिखने लगी।
बद्रीनाथ धाम के पास स्थित उर्वशी धारा का झरना लगातार बर्फबारी के कारण बहते-बहते जम गया है। जम्मू-कश्मीर में, जोजिला जैसे स्थानों पर तापमान माइनस 25 डिग्री तक गिर चुका है।
मौसम विभाग ने 23 से 28 दिसंबर के बीच मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है, और राजस्थान में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर तापमान माइनस में दर्ज किया गया। श्रीनगर में -3.6°, पहलगाम में -5.0°, गुलमर्ग में -4.8°, सोनमर्ग में -5.1°, जोज़िला में -25.0°, अनंतनाग में -6.1°, शोपियां में -7.3°, लेह में -9.2°, और कारगिल में -9.5° सेल्सियस तक तापमान गिर चुका है।