इस साड़ी के लिए मची लूट, चुटकी में सोखेगी पसीना, गर्मी में रखेगी कूल, डिजाइन शानदार, कीमत बजट में

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 45 डिग्री पार हो चुका है. दोपहर में सूरज आग उगलता है. ऐसे हालात तमाम शहरों में आम हैं. ऐसे में लोग कॉटन के कपड़ों को प्राथमिकता देते हैं. महिलाएं भी कॉटन की साड़ी ही ज्यादातर पहनती हैं. इसी बीच रांची में कोलकाता की हैंड बटिक साड़ी ने धूम मचा दी है. इसकी डिमांड गर्मी में जबरदस्त है. इस साड़ी पसीने को सोख लेती है, जिससे गर्मी में ठंडक जैसा एसहास होता है.

रांची के डिज्नीलैंड मेले में लगे साड़ी के स्टॉल में हैंड बटिक साड़ी की जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है. हर दिन 20-30 पीस साड़ी की बिक्री हो रही है. इस साड़ी को खास कोलकाता से लेकर आए रमेश बताते हैं कि महिलाओं में इस साड़ी की जबरदस्त डिमांड है. एक तो यह प्योर कॉटन है जो गर्मी में एकदम कूल-कूल रखती है. वहीं इसकी डिजाइन देखकर महिलाएं इसको खरीदने से खुद को रोक नहीं पा रही हैं.

मोम से बनती है डिजाइन
रमेश बताते हैं कि इस साड़ी की खास बात है कि यह प्योर कॉटन होने के साथ-साथ इसके आंचल से लेकर बॉर्डर तक में हैंड बटिक का काम है. दरअसल, बटिक एक लकड़ी होती है, जिसमें डिजाइन किया गया है. उसमें तरह-तरह के डिजाइन बने होते हैं. फिर उस लकड़ी को मोम में डुबोया जाता है और वैसी ही डिजाइन साड़ी में छाप दी जाती है. क्योंकि यह सब हाथ से होता है, इसलिए इसे हैंड बटिक कहते हैं.

तीन दिन में बनती है एक साड़ी
इस साड़ी में कहीं भी मशीन का काम नहीं होता. यह प्योर कॉटन साड़ी है. इसे बनाने में कहीं भी मशीन का इस्तेमाल नहीं होता. चार कारीगर मिलकर तीन दिन में एक साड़ी को तैयार कर देते हैं. यही वजह है कि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. एक साड़ी की कीमत 2000 से 4000 रुपए के बीच है.

गर्मी में रखेगी कूल कूल
रमेश बताते हैं कि इस साड़ी की सबसे खास बात है कि 45 डिग्री से अधिक तापमान में भी यह साड़ी आपको ठंडा रखेगी. शरीर में एक बूंद भी पसीना रहने नहीं देगी. हल्की भी हवा लगेगी तो  आपको एकदम कूलर जैसी ठंडी हवा का एहसास मिलेगा.

यहां लगा है स्टॉल
वहीं, आप भी इस साड़ी को गर्मी के लिए लेना चाहती हैं तो रांची के धुर्वा मैदान में लगे डिज्नीलैंड मेला में पहुंच जाइए, जहां की टाइमिंग दोपहर 3 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक है. वहीं, एंट्री फीस ₹30 है व बच्चों का ₹15 लगता है.

कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर,  08700866366

Tags: Lifestyle, Local18, Ranchi news, Summer

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool