पीयूष पाठक/अलवर : आर्मी पब्लिक स्कूल अलवर में 8वीं पास युवाओं की लिए नौकरी का सुनहरा अवसर निकाला है. इस भर्ती के तहत टीचिंग व नॉन टीचिंग पद भरे जाने है. इसमें में अलग-अलग प्रकार के पद है. इस फॉर्म की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apsalwar.edu.in के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते है. इस भर्ती के लिए किसी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. यह भर्ती ऑफलाइन की जा रही है.
आर्मी पब्लिक स्कूल अलवर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क देना होगा. सभी अभ्यर्थी इसमें डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते हैं.
आयु सीमा
आर्मी पब्लिक स्कूल अलवर की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है. इसके अनुभाग्य अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष तक निर्धारित है.
शैक्षणिक योग्यता
आर्मी पब्लिक स्कूल की इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता सभी अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर अपने माध्यम से एजुकेशन क्वालीफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए हो रहे आवदेन
आर्मी पब्लिक स्कूल में पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, यूडीसी,आया, सफाईवाला, माली, मदर टीचर, डांस टीचर सहित अन्य पदों पर भर्ती की जा रही है.
ऐसे करे आवेदन
अलवर आर्मी पब्लिक स्कूल की इस भर्ती में टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसमें पूछी गई. जानकारी को ठीक से भरना व सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो प्रति सेल्फ अटेस्टेड के साथ उसे स्कूल के पते पर 30 अप्रैल से पहले पोस्ट करना होगा.
आवेदन फार्म भेजने का पता
सभी पद के लिए आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से मान्य होगा.
Army Public School, Alwar, Rajasthan, 301001 Ph. 0144- 2980050
.
Tags: Education, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 22:53 IST