नई दिल्ली. आमिर खान और माधुरी दीक्षित की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘दिल’ साल 1990 में सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी. क्रिटिक्स ने फिल्म की बहुत तारीफ की थी. खासकर साउंडट्रैक और स्टार कास्ट ही परफॉर्मेंस की. अब जब आमिर खान और माधुरी दीक्षित की शानदार फिल्म ‘दिल’ की रिलीज को 34 साल पूरे हो गए हैं, तो चलिए मूवी की उन 5 खास बातों पर नजर डालते हैं, जो आज भी इसे क्लासिक लव स्टोरी बनाती है.
आमिर खान और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री
आमिर खान और माधुरी दीक्षित ने ऑन स्क्रीन एक बहुत ही आकर्षक केमिस्ट्री दिखाई, जिसकी वजह से वे लोगों के भी पसंदीदा ऑन स्क्रीन कपल बन गए. उनका चार्म ऑडियंस के दिलों को छू गया, जिससे फिल्म को क्लासिक लव स्टोरी का दर्जा मिला.
क्लासिक लव स्टोरी
‘दिल’ एक क्लासिक लव स्टोरी है, जिसकी कहानी दर्शकों के दिलों में बस गई. राजा और मधु बहुत सारी मुश्किलों के बावजूद एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं, इस चीज में दर्शकों के दिलों को छू लिया और उनके दिल में एक गहरी छाप छोड़ी.
साल 1990 में रिलीज हुई थी आमिर खान-माधुरी दीक्षित की ‘दिल’. (फोटो साभार: IMDb)
यादगार म्यूजिक और गाने
‘दिल’ ने हमें कुछ यादगार गाने दिए. फिल्म के सारे गाने उस समय बहुत पॉपुलर हुए थे और आज भी याद किए जाते हैं. गानों में से ‘मुझे नींद ना आए’ और एनर्जी से भरपूर ‘खंबे जैसी खड़ी है’ ने ट्रेंड सेट किए और उस दौरान बेचे जाने वाले कैसेट की बिक्री को भी बढ़ाया था.
आइकॉनिक डायलॉग्स
90’s में रिलीज हुई ‘दिल’ के डायलॉग्स ने दर्शकों के दिलों को छुआ. फिल्म के थीम के साथ बिल्कुल मेल खाते हुए और कास्ट की परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाते हुए डायलॉग इंप्रेस करने वाले थे।
टाइमलेस अपील
‘दिल’ की कहानी हमेशा से ही दर्शकों को आकर्षित करती आई है. भले ही यह 1990 में रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म आज भी अपनी खूबसूरत कहानी की वजह से दर्शकों को अपनी तरफ खींचती है.
Tags: Aamir khan, Bollywood film, Entertainment news., Madhuri dixit
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 19:24 IST