लोकसभा चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद सरकार बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के शीर्ष नेताओं ने एनडीए के सहयोगियों से बात की है. उन्हें भरोसे में लिया है. उधर, इंडिया गठबंधन फूंक फूंक कर कदम रख रहा है और सभी दलों के नेताओं से बातचीत के बाद ही आगे कदम बढ़ाने पर फैसला करेगा. दोनों पक्षों के लिए बुधवार का दिन बेहद अहम होने वाला है. आज ही तय हो जाएगा कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेगा या नहीं.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, चुनाव नतीजे आने के बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेताओं से लंबी चर्चा की है. सभी दल मोदी के नेतृत्व में सरकार गठन के लिए तैयार हैं. बुधवार को होने वाली एनडीए की मीटिंग में इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है. बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इसके संकेत दिए. उन्होंने कहा कि 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार लगातार तीसरी बार लौटकर वापस आई है.
उधर, इंडिया गठबंधन भी पीछे नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पुख्ता होने पर ही आगे बढ़ने को तैयार होगी. कांग्रेस को विपक्ष में बैठने में गुरेज नहीं है, लेकिन सहयोगी दल दबाव डाल रहे हैं कि सरकार बनाने की कोशिश की जाए. तय किया गया है कि शरद पवार और ममता बनर्जी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे. वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और डीके शिवकुमार सहित अन्य नेता चंद्रबाबू के सम्पर्क में हैं. इन नेताओं के आपस में रिश्ते बेहतर बताए जा रहे हैं. हालांकि, कल की बैठक में सर्वसहमति से फैसला लिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 23:50 IST