आगरा. शाहगंज के चाणक्य पुरी में साईं धाम रेजीडेंसी के रहने वाले 49 के अनिल कुमार मर्चेंट नेवी में इंजीनियर के पद पर तैनात थे. 12 जून को उनके परिजनों को खबर मिली कि चीन के झेजियांग प्रांत के झोउशान शहर में हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई है .पिछले 13 दिनों से परिजन उनके शव का भारत लाने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी तक भारतीय दूतावास की तरफ से कोई भी खबर नहीं मिली है कि उनका पार्थिव शरीर भारत कब पहुंचेगा? बूढी मां, दो बच्चे और पत्नी की आंखें पार्थिव शरीर के इंतजार में पथरा गई हैं .पत्नी अंजुलता लगातार चीन स्थित भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क कर रही हैं. प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को ट्वीट कर चुकी हैं लेकिन कार्यवाही आगे बढ़ती नजर नहीं आ रही है.
साईं धाम रेजीडेंसी निवासी शिक्षिका अंजुलता और उनकी 80 साल की सास रामकिशोरी श्रीवास्तव का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों बच्चे भी रह-रहकर मां और दादी लिपट कर रोने लगते हैं. अंजुलता का पूरा समय लैपटॉप पर पति की कंपनी, दूतावास और अन्य अधिकारियों से संपर्क करते हुए बीत रहा है. लेकिन कहीं से भी उनके पति के शव मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है.
15 जून को आना था वापस
पत्नी अंजुलता ने बताया कि उनके पति 29 जनवरी को चीन और अन्य प्रांतों के लिए रवाना हुए. 15 जून को उनको वापस भारत आना था .लेकिन उनकी मौत की सूचना आयी. अंजुलता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके पति अनिल कुमार (49 वर्ष) का विगत 12 जून को अचानक हृदय गति रुकने के कारण चीन में निधन हो गया है. वे एम.वी.जी.एच. नाइटिंगेल के मुख्य अभियंता पद पर कार्यरत थे. उनका जहाज ड्राईडॉकिंग के लिए चीन के झेजियांग प्रांत के झोउशान शहर में था.
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 21:43 IST