अलवरः राजस्थान के अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बनर्जी का बाग इलाके में अजीबो गरीब चोरी का मामला प्रकाश में आया है, जहां चोरों ने पहले छककर खाया-पिया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इलाके की निवासी महिला युडीसी सविता शर्मा के घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है. महिला सचिवालय में स्थित ट्रेजरी में ड्यूटी पर गई थी तब चोर उनके मकान में लगे एग्जॉस्ट फैन को तोड़कर अंदर घुस गए. इसके बाद उन्होंने लाखों के सोने-चांदी के जेवर व करीब 7 हजार रुपए नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए.
मकान मालिक सविता शर्मा शाम करीब 6.30 बजे ड्यूटी से वापस घर पहुंचीं तो उन्हें वारदात का पता चला. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध 4 बच्चे दिखाई दिए हैं. महिला सविता पत्नी धर्मेंद्र शर्मा निवासी बनर्जी का बाग ने बताया कि वह ट्रेजरी ऑफिस में यूडीसी हैं. वह सुबह करीब 10 बजे मकान में ताला लगाकर ड्यूटी चली गईं. शाम को ड्यूटी से वापिस घर पहुंचीं तो चोरी की वारदात का पता चला. घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था.
बदमाश अलमारी का ताला तोड़कर सोने का हार, मंगलसूत्र, कानों के झुमके, 3 सोने की अंगूठी, 5 जोड़ी चांदी की पायल और करीब 7-8 हजार रुपए सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. चोर मकान की छत से एग्जास्ट तोड़कर मकान में अंदर उतरे और कमरे का ताला तोड़कर सारा सामान जमीन पर फैला गए. इसके बाद फ्रिज में रखी आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक पी गए. सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 08:21 IST