नई दिल्ली. भाजपा पार्षद रविंद्र सिंह नेगी को शुक्रवार को दिल्ली के जलभराव वाले पटपड़गंज में नाव (नौका) की सवारी करते देखा गया. रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में कई बार नालों की सफाई का मुद्दा उठाया गया. इसके बाद भी मानसून शुरू होने से पहले पीडब्ल्यूडी ने नालों की सफाई नहीं कराई. आप सरकार ने भी कोई कार्रवाई नहीं की. शुक्रवार का जलभराव संकट इसी लापरवाही का नतीजा है.
पटपड़गंज में नाव की सवारी करते हुए नेगी ने कहा कि दिल्ली डूब रही है. वायरल वीडियो में सरकारी स्कूल की पानी से भरी गली और जलमग्न सड़कों में फंसे वाहन नजर आए. उन्होंने सबूत देते हुए कहा कि दिल्ली डूब रही है और आप सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, ‘जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए आप सरकार जिम्मेदार है.
वहीं, पिछले 20 से 30 घंटे में दिल्ली में 228.1 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार को बारिश के बाद दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से भले ही राहत मिली, लेकिन सड़कों पर जगह-जगह जलभराव और वर्षा की वजह से हादसों से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बाद स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पंप लगाने का निर्देश दिया.
उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार, आपात बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि छुट्टी पर गए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी पर वापस आने के लिए कहा जाना चाहिए और अगले दो महीनों तक कोई छुट्टी मंजूर नहीं की जानी चाहिए. सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की कमी का भी संज्ञान लिया. सक्सेना ने कहा कि नालों से गाद निकालने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. उपराज्यपाल ने अधिकारियों से अगले सप्ताह में आपातकालीन आधार पर गाद निकलवाने का काम शुरू करने को कहा.
उपराज्यपाल ने अधिकारियों से जलभराव की शिकायतों के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा. नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ अधिकारी चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे. उन्होंने विभिन्न एजेंसियों को सड़कों पर जमा पानी निकालने के लिए पंप की सहायता लेने और कर्मियों को तैनात करने का भी निर्देश दिया.
Tags: Aam aadmi party, BJP, Delhi Rain, Delhi Rainfall
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 17:35 IST