भोजपुर : भोजपुर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब आपको महंगे गैस सिलेंडर लेने की जरूरत नहीं है. जिले में बिहार का पहला प्रोजेक्ट समुदाय द्वारा संचालित गोबर गैस धन योजना के तहत पहला गोबर गैस प्लांट बनाया गया है. इस गोबर गैस प्लांट से फिलहाल गांव के 8 घरों को गैस उपलब्ध कराई जा रही है, जिसकी कीमत एलपीजी सिलेंडर की आधी है. यहां एक तरफ एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1200 से अधिक है, वहीं महीने भर मिलने वाली गोबर गैस की कीमत सिर्फ 500 से 600 के बीच पड़ती है.
जिले के संदेश प्रखंड के खुटियारी गांव में यह गोबर गैस प्लांट शुरू किया गया है. खुटियारी गांव में इस प्रोजेक्ट को चालू कराने के लिए करीब डेढ़ साल तक काम चला. इस पर 6.34 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. आर्थिक व तकनीकी सहयोग यूनिसेफ ने किया है. गोबर गैस प्लांट से गांव के 8 घरों को गैस उपलब्ध हो रही है. कोर्डिनेटर सूर्य बिंद ने बताया कि एक माह का गैस खर्च 500 से 600 रुपये हो रहा है.
इस गोबर गैस प्लांट से फिलहाल 8 घरों में कनेक्शन दिया गया है. प्रोजेक्ट को चलाने के लिए खुटियारी गांव में एक टीम बनी है. इसमें अध्यक्ष रवि कुमार (जमीन दाता), सचिव नवलाख यादव, कोषाध्यक्ष सुनिल यादव समेत अन्य हैं. टेक्निकल कॉर्डिनेटर ने बताया प्रोजेक्ट को चलाने के लिए 350 किलो गोबर प्रतिदिन की जरूरत है. जिसको टीम में शामिल 8 लोग उपलब्ध कराते हैं.
टेक्निकल कॉर्डिनेटर सूर्य बिंद ने लोकल 18 को बताया कि यह एक प्रयोग के तौर पर यूनिसेफ की पहल पर किया गया है. यह पूरी तरह सफल हो चुका है. अब इसे अन्य जगहों पर शुरू किया जाएगा. गोबर गैस प्लांट से गैस घरों में जा रही है. उसके बहुत से फायदे हैं. पहला फायदा गोबर का इस्तेमाल होने से गंदगी कम होगी. दूसरा ये बहुत किफायती है और तीसरा इस गैस से आग लगने की आशंका बहुत कम है
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 23:40 IST