Search
Close this search box.

Youth Shot Dead In Tarn Taran Of Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

Youth shot dead in Tarn Taran of Punjab

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब के तरनतारन के गांव पंडोरी गोला में पुरानी दुश्मनी के चलते कुछ युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव को शव गृह में रखवाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक की गांव के कुछ युवकों ने हत्या की है। 

पिछले दिनों छेड़छाड़ करने से रोकने पर इन युवकों का गुरसेवक सिंह से झगड़ा हो गया था। इसके कुछ दिन बाद राजीनामा कर लिया था लेकिन उसी रंजिश के चलते युवकों ने गुरसेवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी गोइंदवाल रविशेर सिंह मौके पर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि जिन तीन युवकों के पास राइफलें थीं, उन्होंने गुरसेवक सिंह की गोली मारकर हत्या की है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने रोहित, जगदीश कुमार उर्फ टाटा और सैम नाम के युवकों के खिलाफ कत्ल का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool