आदित्य कृष्ण/अमेठी: भविष्य को गढ़ने के लिए देशभर के विद्यालयों में पड़ोस युवा संसद का आयोजन के किया जा रहा है. इसी कड़ी में यूपी के अमेठी में संसद भवन जैसा नजारा दिखा. यहां युवाओं को अलग-अलग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. संसद भवन जैसे चलती है उसी तर्ज पर एक स्कूल में संसद की कार्यवाही हुई. जहां विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तो सत्ता पक्ष ने उसका जवाब दिया. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी गहमा गहमी रही.
संसद भवन की कार्यवाही अमेठी के मनीषी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुई. यहां पर दिल्ली में संसद भवन की तर्ज पर लगने वाली संसद लगी. यहां पर छात्र-छात्राओं औद्योगिक विकास मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, गृहमंत्री के साथ अलग-अलग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. यहां पर सत्ता पक्ष से 11 तो विपक्ष में भी करीब 6सदस्यों ने सरकार को अलग-अलग मुद्दे पर घेरा. विपक्ष के किसी सदस्य ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया तो किसी सदस्य ने महंगाई और रोजगार का मुद्दा उठाया तो किसी सदस्य ने आवारा पशु और बंद कारखाने का मुद्दा उठाया. वहीं संसद की कार्यवाही देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
युवा समझे विकास की जिम्मेदारी
वहीं प्रधानमंत्री का किरदार निभाने वाले अभिजीत त्रिपाठी ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री बनाया गया. मैंने संसद के कार्यों को समझा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य इतना है कि आगे चलकर युवा देश की सत्ता संभाले और जो भी काम हो वह सटीक हो. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से आगे युवाओं को बड़ा फायदा होगा और युवा समझ सकेंगे कि देश की संसद कैसी होती है और विपक्ष कैसे मुद्दों को उठाता है और सत्ता पक्ष का क्या काम होता है.
विपक्ष के सारे मुद्दे बेकार
वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाली छात्रा आस्तीन बानो ने कहा कि मुझे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. मुझे विपक्ष ने कई मुद्दों पर घेरा लेकिन जितने भी मुद्दे विपक्ष ने उठाई वह सब बेकार थे. उन सब में दम नहीं था. मेरा दायित्व है कि विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाए.
.
Tags: Amethi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 16:45 IST