You can put these photo in home for better life and d Money  – News18 हिंदी

शिखा श्रेया/रांची.धन सुख समृद्धि इसकी इच्छा आखिर कौन नहीं रखता है. इन सब का आगमन घर में हमेशा होता रहे. इसे लेकर लोग कई बार कई सारी शुभ तस्वीर भी घर में लगते हैं. ताकि उनके घर में हमेशा सकारात्मकता बनी रहे.पर सही दिशा का ज्ञान ना होना और सही तस्वीर गलत दिशा में लगाने के कारण कई बार लोग भारी गलती कर बैठते हैं और सही तस्वीर होने के बावजूद उनके घर में सकारात्मक की जगह नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है.

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे ( रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में भी गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 से कहा कि  हर दिशा का अपना-अपना एक मतलब होता है. हमें उसके अनुरूपी वहां पर तस्वीर लगानी चाहिए.अगर आप सात घोड़े की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगा ले तो तस्वीर तो शुभ होगा.लेकिन, आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा.इसीलिए तस्वीर से नहीं बल्कि वह तस्वीर किस दिशा में लगाई जा रही है यह काफी महत्वपूर्ण होता है.

ऐसे लगाए घर में तस्वीर
संतोष कुमार चौबे ने कहा कि जैसे सात घोड़े की तस्वीर आपको पूर्व दिशा में लगानी है. पूरब दिशा सूर्य का घर होता है और सात घोड़ा सूर्य को ही रिप्रेजेंट करता है. यही कारण है कि वहां पर यह तस्वीर लगाने से उसे दिशा की एनर्जी और ज्यादा तेज हो जाएगी. घर में सूर्य का विशेष आशीर्वाद होगा. जिससे घर में रोग, गंभीर बीमारी व आलस जैसी चीज लोगों में नहीं होगी.

इससे घर में होती है बरकत
वही, उत्तर दिशा से धन का आगमन होता है. यह दिशा पानी से रिलेटेड होता है.जिसका कलर ब्लू है.ऐसे में भूलकर भी अग्नि की तस्वीर या लाल पीले रंग की तस्वीर भी ना रखें.यहां पर स्काई ब्लू कलर की खूबसूरत पेंटिंग रख सकते हैं. इसके साथ ही पश्चिम दिशा प्रॉफिट और गेन का होता है. यहां पर शनि भगवान का प्रभाव अधिक होता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है .यहां पर किसान खेती करते हुए या फिर खेती की तस्वीर लगाना अत्यधिक शुभ होता है. इससे घर में बरकत होती है और किसी चीज की कमी नहीं होती है.

क्या होता है सही दिशा में तस्वीर लगाने से
संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि अगर जिस दिशा का जो मूल स्वभाव है. अगर आप उसी अनुरूप तस्वीर लगाते हैं तो उस दिशा से आने वाली एनर्जी 5 गुना बढ़ जाती है.मान लीजिए पश्चिम दिशा में जब आप उस दिशा से जुड़ी तस्वीर लगाते हैं. ऐसा हो ही नहीं सकता है कि आपके घर में कभी भी अनाज की किल्लत होगी.आपका किचन किसी रईसों की तरह हमेशा भरा पूरा रहेगा, घर में बरकत होगी.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool