नई दिल्ली. Xiaomi Pad 6S Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये नया टैबलेट अब Xiaomi Pad 6, Xiaomi Pad 6 Pro और Xiaomi Pad 6 Max जैसे मॉडल्स के साथ उपलब्ध रहेगा. इस नए टैबलेट में 12.4-इंच डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, लार्ज बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है. इसमें स्मार्ट टच कीबोर्ड और स्टाइलस जैसे एक्सेसरीज का सपोर्ट भी दिया गया है.
Xiaomi Pad 6S Pro की कीमत बात करें तो इसके बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपये) रखी गई है. वहीं, टॉप 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 51,800 रुपये) तय की गई है. इस टैबलेट को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
ये भी पढ़ें: 500 रुपये के इस डिवाइस से कोई भी अप्लांयस बन जाएगा स्मार्ट, वॉयस कमांड से होगा कंट्रोल
Xiaomi Pad 6S Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 900 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 12.4-इंच 6K (3,048 x 2,032 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है.
इसमें ग्राहकों को 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS4.0 स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. ये टैबलेट शाओमी के नए HyperOS पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद है.
Xiaomi Pad 6S Pro की बैटरी 10,000mAh की है और यहां 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वॉड स्पीकर्स भी दिए गए हैं. यहां USB Type-C सपोर्ट भी है.
.
Tags: Tablet, Tech news, Tech news hindi, Xiaomi
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 08:10 IST