पंकज सिंगटा/शिमला. गर्मियां दस्तक दे चुकी है. इसके साथ ही पानी के सोर्स में भी सुखा पड़ना शुरू हो गया है. इसी कारण शिमला में अब पानी के शेड्यूल में बदलाव किए गए है. शहर की एक पेयजल परियोजना में पानी की कमी देखने को मिली है. जिस कारण शेड्यूल में बदलाव किए गए है. गर्मियों में पर्यटकों की भारी आमद के कारण शहर में पानी की मांग बढ़ जाती है.लेकिन स्त्रोतों में इस तरह से पानी का सूखना मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
आने वाले समय में शहर में पानी की किल्लत भी देखने को मिल सकती है. जिससे शहर के लोगों सहित पर्यटकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. बता दे कि एसजेपीएनएल(शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड) द्वारा गिरी, गुम्मा, चुरट, सियोग और कोटी ब्रांडी से पानी की पंपिंग की जाती है. एसजेपीएनएल के एजीएम पीपी शर्मा ने बताया कि कोटी ब्रांडी सोर्स में पानी का स्तर कम हो गया है. जिस कारण शेड्यूल मे बदलाव किया गया है. शहर वासियों के लिए अब 6 दिन ही पानी सप्लाई किया जायेगा और सोर्स में पानी का स्तर बढ़ते ही सप्लाई को सामान्य कर दिया जायेगा.
बरसात में गाद के कारण नहीं हो पाती पंपिंग
गर्मियों में अमूमन जल स्त्रोत सुख जाते है और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं बरसात में स्त्रोतों में गाद आने के कारण पंपिंग नहीं हो पाती है और उस दौरान भी पानी की सुचारू सप्लाई नहीं हो पाती. यह समस्या लंबे समय से चलती आ रही है लेकिन अभी तक इसका कोई भी स्थाई समाधान नहीं निकला गया है. हर साल गर्मियों और बरसात में लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता है.
शनिवार को नहीं हुई कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई
पानी की सप्लाई के शेड्यूल में बदलाव के कारण शहर के 3 ज़ोन के कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हुई. इसमें छोटा शिमला जोन के टोलैंड और कनलोग, संजौली ज़ोन के सांगटी, नवबहार, इंजन घर, मलयाना जेएसवी और भट्टाकुफर, और फ्लावरडेल ज़ोन के पंथाघाटी और सरगीन में भी पानी की सप्लाई नहीं हुई.
.
Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 18:07 IST