आकाश कुमार/जमशेदपुर.रमजान का पाक माह चल रहा है और अब कुछ ही दिनों में ईद आने वाली है ऐसे में लोगो की खरीदारी तेज हो गई है और जमशेदपुर के बाजारों में रौनक दिखना शुरू हो गई है. मुस्लिमों के प्रमुख त्योहार में से एक ईद और को लेकर लोग शहर के मुख्य बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. खरीददारी के लिए शहरवासियों में उत्साह इस कदर नजर आ रहा है कि वह बदन जलाने वाली धूप और तेज गर्मी को भी नजर अंदाज कर रहे हैं. यही कारण है कि जमशेदपुर के बाजारों में खरीदारी जोरों शोरों से चलने के कारण शहर के मुख्य बाजार इन दिनों गुलजार नजर आ रहे हैं.
लोकल 18 को जानकारी देते हुए साकची में स्तिथ दुकान तारा सिंह ड्रेसेज के बंसी कुमार ने कहा कि कई दिनों बाद साकची के बाजारों में रौनक लौट रही हैं. सबसे ज्यादा रौनक इस साल महिलाओं के आइटमों से संबंधित बाजारों में दिखाई दे रही है. ईद को लेकर इस बार बाजार में महिलाओं के कई तरह के नए सूट आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड और महिलाओं की पहली पसंद पाकिस्तानी सूट बना हुआ है.
पहनने में काफी आरामदायक
इस सूट की डिमांड ऐसी है कि ग्राहक इसे नाम से मांग रहा है. पाकिस्तानी सूट ऊपर से नीचे तक ढीला आता है. यह पहनने में भी आरामदायक रहता है. सूट में काफी खूबसूरत जड़ी , मोती , थ्रेड , चिकन करो वर्क , सीक्वेंस का काम किया हुआ दिखाई देता है. इसके अलावा दुपट्टा में भी खास ओरगंजा और जिमिचू का झलक देखने को मिलती है. इस सूट में ना फिटिंग की जरूरत पड़ती है और हर किसी की साइज मिल जाती है. इस बार बाजारों में पाकिस्तानी सूट 1290 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक में बिक रहा है.सूट लेने आए सोनी ने बताया कि वह पहली बार पाकिस्तानी सूट खरीद रही है. इससे पहले वे कॉटन की कई सारी सूट पहन चुकी है पर पहली बार उनका दिल पाकिस्तानी सूट की ऊपर थम गया है.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 20:50 IST