Search
Close this search box.

Why-HRTC-is-called-the-“lifeline of Himachal”-what-will-be-the-modern-changes-in-the-50th-year – News18 हिंदी

पंकज सिंगटा/शिमलाः एचआरटीसी (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) हिमाचल की जीवन रेखा है.यह एचआरटीसी का यह 50वां वर्ष चल रहा है. इस 50वें वर्ष के उपलक्ष पर एचआरटीसी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है, जैसे एचआरटीसी को डिजिटलाइज करना, एचआरटीसी को ग्रीन हिमाचल की मुहिम का भागीदार बनाना, यात्रियों और कर्मचारियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करना आदि.

एचआरटीसी द्वारा हाल ही में यात्रियों के लिए कैशलैस सफर की सुविधा को भी शुरू किया गया है. इसके साथ ही एचआरटीसी अपनी स्क्रेबिंग और पासिंग के लिए भी स्वयं कार्य करेगा. ऐसे ही कुछ विषयों को लेकर लोकल 18 द्वारा एचआरटीसी के एमडी(मैनेजिंग डायरेक्टर) रोहन चंद ठाकुर से बातचीत की गई. लोकल 18 से बातचीत में एमडी एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि एचआरटीसी अपने 50वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इस उपलक्ष पर एचआरटीसी द्वारा कई नई पहल शुरू की गई है.

डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा एचआरटीसी
रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी डिजिटलाइजेशन की ओर आगे बढ़ रहा है. इसमें यात्रियों के लिए डिजिटल पेमेंट के माध्यम से किराए का भुगतान करना, कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से पास बनवाना, एचआरटीसी की सभी कार्यशालाओं में कलपुर्जों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करना, कर्मचारियों के सर्विस रिकॉर्ड और पोस्टिंग रिकॉर्ड को ऑनलाइन करना आदि शामिल है. इसके साथ ही अन्य विषयों पर भी एचआरटीसी कार्य कर रहा है.

ग्रीन हिमाचल की मुहिम में भी भागीदार होगा
एमडी एचआरटीसी से बताया कि एचआरटीसी सरकार की ग्रीन हिमाचल मुहिम में भी भागीदार बनने जा रहा है. एचआरटीसी द्वारा नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जानी है, जिसमे आर्डिनरी इलेक्ट्री बसों के साथ साथ वॉल्वो इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होगी. एचआरटीसी द्वारा डीजल बसों की खरीद को लगभग बंद कर दिया गया है और नई आने वाले सभी बसें संभवतः इलेक्ट्रिक ही होगी. इसके अलावा एचआरटीसी द्वारा अपनी बसों में एचआरटीसी के 50वर्षों की ब्रांडिंग भी की जाएगी.

Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Shimla News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool