Who is Kugadas Mathulan: धोनी (MS Dhoni) एक ऐसे कप्तान के तौर पर जाने जाते हैं जो खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान कर उनको सुपरस्टार बना देते हैं. पिछले साल आईपीएल में धोनी ने श्रीलंका के मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को खूब सपोर्ट किया था. जिसके कारण पथिराना आज श्रीलंका क्रिकेट के नए सुपरस्टार बन गए हैं. वहीं अब जब आईपीएल (IPL 2024) का नया सीजन शुरू होने वाला है, उससे पहले एक बार फिर धोनी ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, धोनी (Dhoni) ने श्रीलंका से एक युवा 17 साल के तेज गेंदबाज को चेन्नई बुलाया है और उसे नेट्स पर उतारकर बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी कराने का फैसला किया हैं. दरअसल, वह युवा गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि युवा कुगदास मथुलन हैं.
यह भी पढ़ें
बता दें कि कुगदास मथुलन वही गेंदबाज हैं जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो सेंट जॉन्स कॉलेज और जाफना सेंट्रल कॉलेज के बीच मैच के दौरान अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपने किलर यॉर्कर से बल्लेबाज को आउट कर रहे हैं. उनका यह वायरल वीडियो धोनी के पास भी पहुंचा था. कुगदास मथुलन के घातक इन-स्विंगिंग यॉर्कर को देखकर धोनी काफी प्रभावित हुए थे. जिसके बाद धोनी ने इस गेंदबाज को चेन्नई बुलाने का फैसला किया.
Life’s full of surprises for 17-year-old Kugadas Mathulan from St. John’s, Jaffna. Last week he was playing Big Match. One toe-crushing yorker and he’s caught the attention of Dhoni. Kugadas has been well looked after in #Chennai , having a room in the same floor as #Dhoni. #CSKpic.twitter.com/fVxLDVJUo3
— Dipanjan Chatterjee (@I_am_DipCh) March 15, 2024
रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस खिलाड़ी को अपने खर्चे पर चेन्नई बुलाया है और वो जल्द चेन्नई सुपरकिंग्स के नेट्स पर बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाज का अभ्यास करते हुए नजर आने वाले हैं.
मलिंगा की तरह एक्शन
बता दें कि कुगदास मथुलन का गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल मलिंगा की ही तरह है. यही कारण है कि फैन्स अब कुगदास मथुलन की गेंदबाजी को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. हालांकि अभी वे सीएसके में नेट्स गेंदबाज के तौर पर ही जुड़े हैं लेकिन यदि उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अभ्यास सत्र के दौरान धोनी को प्रभावित कर दिया तो फिर यकीनन एक दिन वो सीएसके की टीम का भी हिस्सा बन सकते हैं.
17 year old Jaffna slinga “Kugadas Mathulan” is currently at Chennai as M s Dhoni wanted to have a look at his Bowling. He wil be a net bowler for @ChennaiIPL during the IPL 2024. pic.twitter.com/3lHMzcHSJd
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) March 14, 2024
इस साल आईपीएल 2024 का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. बता दें कि सीएसके ने पिछले सीजन में गुजरात को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें: “Rashid Khan: अफगानिस्तान के राशिद खान ने रचा इतिहास, 25 साल की उम्र में ही ऐसा कमाल कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
यह भी पढ़ें: “राशिद खान नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20 विदेशी खिलाड़ी, वसीम अकरम ने चुना