03
सब्जियों की खेती करने वाले किसान चमन मिश्रा ने Local18 को बताया पहले मेंथा, धान -गेंहू की खेती करता था. जिसमें मुझे कोई खास फायदा नहीं हो रहा था. फिर हमने एक बीघे में करेला -तोरई की खेती की शुरुआत की. जिसमें हमें अच्छा मुनाफा देखने को मिला. आज करीब 5 बीघे में मचान विधि से करेला तोरई की खेती कर रहे हैं. इसमें जो हमारी लागत है करीब एक बीघे में 8 से 10 हजार रुपये आती है. क्योंकि इसमें बीज, बांस, डोरी, पानी, लेबर आदि का खर्च लगता है और वहीं मुनाफा करीब एक फसल पर दो से तीन लाख रुपए तक हो जाता है.