पंकज सिंगटा/शिमलाः राज्य संग्रहालय हिमाचल प्रदेश द्वारा शिमला आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में देश विदेश के कलाकार भी भाग ले रहे है. फेस्टिवल में कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है. इसमें फ्री एंट्री रखी गई है. इसी कड़ी में बीती शाम शिमला पहुंचे 19 वर्षीय अमेरिकी युवा एक्सो ने भी आर्ट फेस्टिवल में भाग लिया. एक्सो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के रहने वाले है और पहली बार भारत पहुंचे है. शिमला की खूबसूरती को देखते हुए इनके द्वारा देवदार के पेड़ को कैनवास पर उतारा गया.
LOCAL 18 से बातचीत में एक्सो ने बताया कि वह 19 वर्ष के है और पहली बार भारत पहुंचे है. वह अमेरिका के रहने वाले है.वह पेशे से एक कुक है. बीती शाम वह शिमला पहुंचे है. उन्हे एक मित्र के माध्यम से आर्ट फेस्टिवल के बारे में जानकारी मिली. जिसपर वह मित्र के साथ इसमें भाग लेने पहुंचे है. आर्ट फेस्टिवल में भाग लेने को लेकर एक्सो ने कहा कि वह केवल शौकिया तौर पर पेंटिंग करते है. इससे पहले उन्होंने स्कूल के समय में ही किसी पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था.
शिमला खूबसूरत और प्राचीन शहर
एक्सो ने बताया कि शिमला बहुत ही खूबसूरत शहर है. यहां हर जगह देवदार के खूबसूरत पेड़ों को देखा जा सकता है. देवदार की खूबसूरती देख कर ही उन्होंने अपने कैनवस पर देवदार के पेड़ को उतारा है. शिमला ब्रिटिशकालीन शहर है. यहां बहुत सी प्राचीन इमारतें है, जिन्हें ब्रिटिशरों द्वारा बनाया गया था. इसके साथ ही शिमला का मौसम भी बहुत सुहावना है. एक्सो ने बताया कि वह अगले दिन मनाली के लिए रवाना होंगे. 5 से 6 महीनों तक वह भारत में ही रहेंगे और नई जगहों को एक्सप्लोर करेंगे. इसमें ज्यादातर समय वह हिमाचल प्रदेश में ही बिताएंगे.
.
Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 19:21 IST