West Bengal Teacher Recruitment Scam ED In Action Raids At 6 Different Places – पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: एक्‍शन में ED, 6 अलग-अलग जगह छापेमारी

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: एक्‍शन में ED, 6 अलग-अलग जगह छापेमारी

घोटाले में कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद ईडी जांच कर रही…

बंगाल:

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 6 अलग-अलग जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है. बता दें कि प्रसन्ना कुमार रॉय की गिरफ़्तारी के बाद इस छापेमारी को बेहद अहम माना जा रहा है. प्रसन्‍ना पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी का क़रीबी हैं. पिछले दिनों इस घोटाले से जुड़े व्यापारियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य लोगों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली गई थी. इस घोटाले में कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद ईडी और सीबीआई दोनों कथित अनियमितताओं की जांच कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार सुबह कोलकाता और उसके आस-पास के इलाकों में कई स्थानों पर छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि निदेशालय के पांच सदस्यीय दल ने कोलकाता से सटे न्यू टाउन के पथरघाटा मजार शरीफ इलाके में उस पूर्व पारा-शिक्षक के आवास पर छापा मारा जो गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का कथित करीबी सहयोगी है.

अधिकारियों ने बताया कि शहर के उत्तरी हिस्से में नागेरबाजार इलाके में एक लेखाकार के आवास पर छापेमारी की गई. प्रवर्तन निदेशालय ने घोटाले में कथित तौर पर शामिल कुछ व्यवसायियों, शिक्षकों और बिचौलियों के राजारहाट इलाके में स्थित आवासों पर भी छापे मारे. प्रवर्तन निदेशालय करोड़ों रुपए के इस घोटाले में धन के लेन-देन के संबंध में जांच कर रहा है। यह छापेमारी इसी जांच के तहत की गई है.

ये भी पढ़ें:- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool