Search
Close this search box.

Weather Will Change In Punjab And Haryana – Amar Ujala Hindi News Live

Weather will change in Punjab and Haryana

Weather News:
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से चार दिनों के लिए पंजाब के कईं हिस्सों में बारिश की संभावना है। खास तौर से सोमवार व 13 मार्च के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दो दिन बारिश के आसार हैं। वहीं, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक एके सिंह के मुताबिक पंजाब में सक्रिय होने जा रहे एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदलने जा रहा है। बारिश के चलते दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। जबकि न्यूनतम तापमान में कम कमी दर्ज की जाएगी।

फिरोजपुर रहा सबसे ठंडा

उधर, शनिवार को सात डिग्री तापमान के साथ फिरोजपुर सबसे ठंडा रहा। हालांकि पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की मामूली वृद्धि के बावजूद अमृतसर, लुधियाना, पटियाला व बठिंडा का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना है। अमृतसर का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री, लुधियाना का 11.2 डिग्री, पटियाला का 11.6 डिग्री, बठिंडा का 8.4 डिग्री, पठानकोट का 9.2, जालंधर का 8.9 डिग्री दर्ज किया गया।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool