Search
Close this search box.

Weather Report: अभी संभाल कर रखें रजाई! बर्फबारी, बारिश और तूफान…हिमाचल में फिर कहर बरपाएगा मौसम

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर करवट लेने वाला है. बीते दो दिन तक बारिश, बर्फबारी और ओले गिरने के बाद अब फिर से मौसम (Weather) खराब रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. हिमाचल में सोमवार को शिमला (Shimla), मंडी सहित अन्य इलाकों में बादल छाए हुए हैं.

मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, मैदानी इलाकों में चार अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा. लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में अगले सात दिन तक मौसम खराब रहेगा. मध्य पर्वतीय इलाकों में तीन से छह अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा.

इससे पहले, शनिवार-रविवार को बारिश, आंधी, तूफान और बारिश देखने को मिली थी. रोहतांग दर्रे पर 30-31 मार्च को 90 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. रविवार शाम तक प्रदेश में दो नेशनल हाईवे समेत 274 सड़कें बंद थी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि 3 से 6 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है. बीते 12 घंटे में मनाली के कोठी में 16 एमएम बारिश हुई है. इसी तरह शिमला के कुफरी में 15 एमएम सहित सोलन, कोटखाई और अन्य इलाकों में बरसात हुई है.

Weather Report: अभी संभाल कर रखें रजाई! बर्फबारी, बारिश और तूफान...हिमाचल में फिर कहर बरपाएगा मौसम

एसपी ने किया दौरा

लाहौल स्पीति में बर्फबारी के चलते लेह मनाली हाईवे पर आवाजाही प्रभावित है. ऐसे में एसपी मयंक चौधरी ने सोमवार को बर्फबारी के बाद, लाहौल और स्पीति जिले की सड़कों की स्थिति का आंकलन किया. एसपी ने अटल टनल रोहतांग से दारचा तक लेह मनाली हाईवे की जांच पड़का की.

हिमाचल में मौसम का हाल.

एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि  जिला पुलिस जिला के स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों से निवेदन करती है कि खराब मौसम में अनावश्य यात्रा न करें. केवल जरूरी होने पर ही यात्रा करे. घाटी में इस समय ग्लेशियर का जोखिम भी हो सकता है.

Tags: Bad weather, Heavy snowfall, Himachal pradesh, IMD forecast

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool