Search
Close this search box.

Vivo के 2 फोन में मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम से मचेगा तहलका, एंट्री के एक हफ्ते पहले कीमत हुई लीक

हाइलाइट्स

वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
ये दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर चलते हैं.

वीवो V30 सीरीज़ के दो फोन को भारत में 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इन फोन के बारे में ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया है, और फ्लिपकार्ट पर इसके लिए माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है. अगले हफ्ते आने वाले फोन को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है, और अब इसकी कीमत की जानकारी भी सामने आई है. टिप्सटर अभिषेक यादव के दावे के मुताबिक वीवो V30 को 33,999 रुपये और वीवो V30 Pro को 41,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा.

कहा जा रहा है कि Vivo V30 अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन में उपलब्ध होगा, और ये 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा.

ये भी पढ़ें- घर पर कंबल चमकाने का ये है दुनिया का सबसे आसान तरीका! ड्राय क्लीन में नहीं खर्च होगा 1 भी पैसा

दूसरी तरफ Vivo V30 Pro अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक, पीकॉक ग्रीन कलर में आ सकता है. इसे 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है.

फोन के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन के बारे में कंफर्मेशन नहीं हुई हैं, लेकिन वीवो V30 और V30 प्रो के इंडोनेशिया वेरिएंट से अंदाज़ा लगाया जा सकता है. दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड 1.5K (1,260 x 2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये 2,800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा.

इसका बेस मॉडल वीवी V30 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है. जबकि प्रो मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC से लैस हो सकता है.

ये भी पढ़ें- गर्मी में कितने नंबर पर चलाना चाहिए फ्रिज? एक गलत सेटिंग से खराब हो सकता है अंदर रखा खाना!

कैमरे के तौर पर Vivo V30 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर दिया गया है. वीवो V30 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के अलावा 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

ये दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर चलते हैं. पावर के लिए दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Tags: Flipkart, Tech news, Vivo

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool