विश्वदेव शर्मा, नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच जिले में 25 जून को अजीबो-गरीब वाकया हुआ. यहां एक परेशान शख्स शिकायतों की माला पहनकर अनोखे अंदाज में कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. उस वक्त वहां जनसुनवाई चल रही थी. उसमें इस शख्स को देख अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. दरअसल, ये शख्स गांव में होने वाले भ्रष्टाचार के मामले को लगातार उठाता है. जरा सी भी गड़बड़ी देखते ही यह शख्स अधिकारियों को शिकायत कर सचेत कर देता है. उसका कहना है कि वह भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. इससे गांव का न केवल विकास रुक गया है, बल्कि हम इस मामले में कई साल पीछे चले गए हैं.
गौरतलब है कि इस तरह की माला पहनकर आने वाले शख्स का नाम मुकेश प्रजापत है. उसकी शिकायतों की माला में भ्रष्टाचार, तालाब, सरपंच, अधिकारी और जमीन सहित कई मुद्दे शामिल थे. उन्होंने जन सुनवाई के दौरान जावद एसडीएम राजेंद्र शाह को आवेदन दिया. शिकायतकर्ता मुकेश प्रजापत ने बताया, मेरे गांव ग्राम काकरिया तलाई में जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है. पूर्व सरपंच पुष्पा बाई मेघवाल, सरपंच पति गोविदं राम मेघवाल ने साल 2015 से 2022 तक पंचायत में भ्रष्टाचार किया. मैंने कई तरह की शिकायतें और जानकारियां अधिकारियों को दी हैं. लेकिन, अभी तक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है. मेरी अपील है कि इन पर जल्द कार्रवाई की जाए.
Neemuch, MP: नीमच का शख्स शिकायतों की माला पहनकर कलेक्टर ऑफिस पहुंच गया. वह गांव में होने वाले भ्रष्टाचार से परेशान है. pic.twitter.com/K1OBwUj6PY
— Nikhil Suryavanshi (@NikhilEditor) June 26, 2024