Search
Close this search box.

VIDEO: ये हैं भगवान कृष्ण के सबसे नन्हें भक्त, देश-दुनिया में चर्चे, 1 करोड़ की नौकरी छोड़ पिता भी भक्ति में लीन

बिलासपुर. हाल ही में एक निजी चैनल पर रिएलिटी शो में परफॉर्मेंश के बाद चार साल नन्हें कृष्ण भक्त भागवत की वीडियो खूब वायरल हो रही है. वीडियो को देखकर लोग जमकर उनकी तारीफ और कमेंट्स कर रहे हैं. नन्हें भक्त भागवत दास का हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं शहर  से नाता है. यहां इनका ननिहाल है.

चार साल के बच्चे भागवत दास की माता पारुल घुमारवीं के पुराना बस अड्डा के रहने वाले सुनील कुमार और  मीना कुमारी की बेटी हैं. सुनील कुमार पेशे से व्यवसायी हैं. भागवत की मां की शादी वृंदावन के गोवर्धन में श्री आदि से हुई है. भक्त भागवत के पिता श्री आदि भी सम्पूर्ण रूप से भगवद् गीता का प्रचार करते हैं. यही संस्कार इन्होंने बचपन से नन्हें भक्त भागवत में भी डाले है. विशेष बात यह है कि भागवत का छोटा भाई हरिअंश  भी बहुत प्रतिभावान है और मात्र 2 वर्ष की आयु में कृष्ण भक्ति में लीन है.

बीते दिनों इंडियन आइडल के मंच पर भागवत दास को आमंत्रित किया गया था. यहां पर उनके ज्ञान के भंडार को देखकर सभी हैरान हो गए. शो के दौरान नेहा कक्कड़ भी हैरान रह गई थी.

पिता ने छोड़ दी थी नौकरी

भागवत के नाना सुनील कुमार, नानी मीना कुमारी और मामा रूद्राक्ष ने बताया कि भागवत शुरू से ही बहुत तेजस्वी है. वह बताते हैं कि उनकी बेटी सच्ची देवी दासी पारूल की शादी जयपुर अकाम भक्ति दास आदित्य शर्मा से हुई है. भागवत की माता की शुरुआती पढ़ाई घुमारवीं से हुई और फिर उन्होंने वृद्धावन से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की. भागवत के पिता एमटैक हैं. सुनील बताते हैं कि भागवत के पिता ने मल्टीनेशनल कंपनी की एक करोड़ रुपये का सालाना पैकेज छोड़कर भागवत गीता के प्रचार में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया है. भागवत के माता-पिता और दादा दादी, सभी गोवर्धन में रहते हैं और पूरा जीवन भगवान कृष्णा की भक्ति में लीन कर दिया है.

Himachal News, Lord Krihna, Vrindavan

भागवत के माता-पिता और दादा दादी, सभी गोवर्धन में रहते हैं

बन रही है डॉक्युमेंट्री

भागवत गोरांग इंस्टीट्यूट फॉर वैदिक एजुकेशन गुरुकुल में गुरु डाक्टर वृद्धावन चंद्र दास से शिक्षा ग्रहण  कर रहे हैं. भागवत ने शो के दौरान बताया कि गीता एक तरह से शरीर का मैनुअल है. भागवत पूजा पद्धति के बारे में बताती है. भागवत के  उसके लाखों फॉलोअर हैं. अद्भुत प्रतिभा के धनी भागवत शर्मा पर मशहूर फिल्म निर्देशिका बीनू राजपूत टाइनी लवर आफ लार्ड कृष्णा नाम से डाक्यूमेंट्री फिल्म बना रही हैं. डाक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग गिरिराज जी की तलहटी में चल रही है. उन्होंने बताया कि गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं, जिसकी भक्ति पिछले जन्मों में अधूरी रह जाती है, वह दोबारा जन्म लेकर स्वतः ही भक्ति करने लगता है. ऐसे ही अद्भुत प्रतिभा का धनी बालक भागवत है.

PICS: 150 साल पहले राजा ने दिया था सोने का छत्र, संतान देने वाले देवता हैं खुड्डी जहल, 100 साल बाद मंडी आए

दो साल पहले आए थे घुमारवीं

जानकारी के अनुसार, जब भागवत अपनी माता के गर्भ में थे, तब इन्होंने अपनी माता से श्रीमद्भागवत के 18 हजार श्लोक सुने हैं. गुरुकुल में दीक्षा ग्रहण करने वाले भागवत सुबह चार बजे उठते हैं. भागवत ने अंग्रेजी अक्षरों को भी भगवान के नामों से परिभाषित कर दिया वे कहते है. ए से अर्जुन, बी से बलराम होता है. विद्या नगर जयपुर के रहने वाले अकाम भक्ति दास के बेटे भागवत वृंदावन के गुरुकुल में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. नाना नानी और मामा ने कहा कि भागवत अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं. वह दो साल घुमारवीं आए थे. लेकिन वह निरंतर वृंद्धावन जाते रहते हैं. भागवत का मामा रूद्राक्ष के साथ खास नाता है और उनके साथ ही बहुत लगाव है.

Tags: Bhagwat Geeta, Himachal pradesh, Lord krishna, Shimla News Today

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool