वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सारनाथ स्थित मिनी जू में जल्द ही नए मेहमान आने वाले हैं. वन विभाग ने सारनाथ मिनी जू के विस्तार का प्लान तैयार किया है. इसके तहत मिनी जू में डियर पार्क के साथ खूबसूरत रंग-बिरंगी तितलियों के लिए खास पार्क बनाया जाएगा. इस पार्क में सैकड़ों रंग-बिरंगी तितलियों के दीदार यहां आने वाले पर्यटकों को होंगे. इसके अलावा इस मिनी जू में कई नए पक्षी भी आएंगे, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होंगे.
वाराणसी के सारनाथ मिनी जू में फिलहाल सैकड़ों हिरण हैं. इसके अलावा यहां काला हिरण और दर्जनों बारहसिंगा भी हैं. इतना ही नहीं, मगरमच्छ, घड़ियाल, कछुओं की कई प्रजाति समेत कई विलुप्त होते जानवर भी यहां लोग देख पा रहे हैं. इन सबके अलावा यहां तोता, मैना, लाल चिड़िया, गौरैया सहित कई पक्षी भी हैं. इतना ही नहीं, सारस, शुतुरमुर्ग, बगुला, हंस भी यहां बड़ी संख्या में हैं, जिन्हें देखने के लिए हर दिन देसी और विदेशी पर्यटक यहां आते हैं. दोनों पर्यटकों के लिए यहां अलग-अलग टिकट की व्यवस्था की गई है.
कई प्रजाति के सांप भी देख सकेंगे
जिला वन अधिकारी स्वाति ने लोकल 18 को बताया कि सारनाथ मिनी जू के विस्तार का प्लान बनाया गया है. लखनऊ के चिड़ियाघर की तर्ज पर इसका विस्तार होगा और यहां बटरफ्लाई पार्क का भी निर्माण होगा. इसमें पर्यटक रंग-बिरंगी तितलियों को देख सकेंगे. इसके अलावा कई प्रजाति के सांप भी यहां होंगे. इन सबके लिए शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया है. शासन से मुहर लगने के बाद इसके लिए काम शुरू हो जाएगा. जिसके बाद पर्यटकों को यहां बिल्कुल नया कलेवर दिखाई देगा.
Tags: Local18, UP news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 17:09 IST