Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम में आएगी बहार, 2 दिन गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, जानें ताजा अपडेट

देहरादून. उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पूरे प्रदेश में इस सप्ताह तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. देहरादून मौसम विभाग ने बारिश से जुड़ा ताजा अपडेट दिया है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 5 और 6 जून को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बादल बरसने के आसार हैं. साथ ही तेज हवाऐं भी चलेंगी. इससे मौसम सुहावना हो जाएगा.

उत्तराखंड में अब तक मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे थे. मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी और हीटवेव चल रही थी. यहां गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके बाद शनिवार को कई जिलों में झमाझम बारिश से बहार आ गई. इससे तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हैं. सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है. मैदानी इलाकों में सतही हवाऐं चलेंगी.

यह भी पढ़ेंः Meerut News: चलती कार बनी आग का गोला, जिंदा जलकर 4 की मौत, गंगा स्नान के लिए जा रहे थे हरिद्वार

दो दिन बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में गर्मी पड़ने की वजह से लोग परेशान हैं. इससे निजात पाने के लिये अब लोग मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यहां आगामी 20 से 22 जून तक मॉनसून पहुंच जाएगा. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. इसके मुताबिक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 5 और 6 जून को गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना हो जाएगा.

कहां कितना रहा तापमान
उत्तराखंड में 2 जून को तापमान के आंकड़े इस प्रकार रहे. देहरादून में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर में अधिकतम तापमान 39.5 तो न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 31 तो न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस, टिहरी में अधिकतम 30.6 तो न्यूनतम 18.2 डिग्री सेल्सियस, पिथौरागढ़ में अधिकतम 32.7, न्यूनतम 18.4 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल में अधिकतम 33.8, न्यूनतम 21.4 डिग्री सेल्सियस, मसूरी में अधिकतम 31.5, न्यूनतम 17.1 डिग्री सेल्सियस, जोलीग्रान्ट में अधिकतम 39.7, न्यूनतम 22.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Tags: Dehradun news, Mausam News, Uttarakhand weather

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool