24 जून को उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने के साथ आंधी, तेज हवा व तेज बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग ने 27 जून तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
देहरादूनः भीषण गर्मी के बाद अब पहाड़ पर बारिश मुसीबत बनकर बरसने वाली है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से एक हफ्ते भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. 24 से 26 जून तक 4 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चेतालवी जारी की गई है. वहीं 27 जून से लेकर 30 जून तक राज्य में अलग-अलग जगह भारी से भारी बारिश का अलर्ट है.
आईएमडी के मुताबिक 24 जून को उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने के साथ आंधी/तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे)/तेज बारिश होने की संभावना है. राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 27 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं रुड़की शहर में भी अचानक से मौसम बदल गया. हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं इस हल्की बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है. वहीं बागेश्वर में भी भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 09:48 IST