रांची. UPSC द्वारा हर साल सिविल सर्विस एग्जाम का आयोजन किया जाता है. इस बार 16 जून को यूपीएससी प्रीलिम्स का एग्जाम होना है, जिसके लिए प्रतिभागी दिन-रात एक करके पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में अंतिम कुछ दिनों में कुछ गलतियां तैयारी पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं, जिससे साल भर की मेहनत पर पानी फिर सकता है.
ऐसे में आज हम आपको सक्सेस गुरु एके मिश्रा द्वारा दिए गए कुछ सुझाव के बारे में बताने वाले हैं. ऐके मिश्रा सर जो चाणक्य आईएएस अकादमी के फाउंडर भी हैं. उन्होंने Local 18 से खास बात की और बताया कि यूपीएससी प्रीलिम्स के चंद दिन पहले प्रतिभागियों को क्या करना चाहिए और क्या भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
1. भूलकर भी कुछ नई चीज न पढ़ें
सक्सेस गुरु ऐके मिश्रा ने बताया कि इस समय भूल कर भी नई चीज न पढ़ें. नई चीज पढ़ने का समय चला गया, कई प्रतिभागी सोचते हैं कि ज्यादा पढ़ेंगे तो ज्यादा मार्क्स आएंगे, पर यह भ्रम है. बल्कि, क्वालिटी अधिक इंपॉर्टेंट है. अब आपने जो 1 साल पढ़ लिया है, उसी को दिन-रात रिवाइज करने का समय है. जितना हो सके सिर्फ और सिर्फ रिवीजन करें.
2. सीसैट को हल्के में न लें
इसके अलावा सीसैट को भूलकर भी हल्के में न लें. लोग हल्के में लेते हैं कि यह तो क्वालीफाई है, केवल 33 पर प्रतिशत चाहिए. लेकिन, बहुत से प्रतिभागी उतने अंक भी नहीं ला पाते. हो सके तो कम से कम 4 घंटे हर दिन सीसैट प्रैक्टिस करने में लगाएं. पिछले साल का क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें, इससे काफी मदद मिलेगी.
3. एक पेज में शॉर्ट बुलेट पॉइंट नोट्स बनाएं
सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने बताया कि एक A4 शीट लीजिए. उसमें एकदम शॉर्ट बुलेट पॉइंट्स और फैक्ट लिखिए. वैसे बुलेट पॉइंट्स जो आपको याद नहीं होते हैं या फिर आप बार-बार भूल जाते हैं. ऐसे में क्या होगा कि अगर आपने ऐसे 20 A4 पेपर तैयार कर लिए तो एग्जाम के पहले आप 2 मिनट में उसे देख सकते हैं और नहीं याद रहने की वजह से क्वेश्चन नहीं छूटेंगे.
4. हेल्थ को प्राथमिकता दें
कोशिश करें पूरी नींद लें. कम से कम 5 घंटे की पूरी नींद लें और हमेशा खाना थोड़ा हल्का खाएं. क्योंकि गर्मी का समय है, इसलिए अपने आप को हाइड्रेट रखें. अगर अपने साल भर मेहनत की है और इस समय बीमार पड़ गए तो आपकी पूरी एनर्जी और पूरी मेहनत बेकार चली जाएगी. अपनी हेल्थ को हमेशा प्राथमिकता दें.
Tags: Career Tips, Local18, Ranchi news, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 15:35 IST