नई दिल्ली:
UPSC NDA, NA 2 Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) और नौसेना अकादमी परीक्षा ( Naval Academy exam) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आयोग ने रिकॉमेंडेड उम्मीदवारों के नाम और अन्य विवरण अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दी है. यूपीएससी एनडीए और एनए 2 परीक्षा 2023 में अनमोल ने टॉप किया है, वहीं विनीत दूसरे नंबर और मौपिया पायरा तीसरे स्थान पर रहे हैं. आयोग ने यह रिजल्ट उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर जारी किया है.
यह भी पढ़ें
आयोग ने कहा कि 699 उम्मीदवारों ने सेना, वायु सेना और नौसेना विंग के तहत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 152वें पाठ्यक्रम और 114वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (INAC) के लिए अर्हता प्राप्त की है.
यूपीएससी एनडीए और एनए 2 परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया गया है. बता दें कि लिखित परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा किया गया था, वहीं इंटरव्यू एसएसबी यानी सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा. आयोग ने कहा, “इस लिस्ट को तैयार करने में मेडिकल टेस्ट के नतीजों को ध्यान में नहीं रखा गया है.” आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों की यह लिस्ट प्रोविजनल है, अगर कोई उम्मीदवार अपने जन्म और शैक्षणिक योग्यता से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने में असफल रहते हैं तो उनका रिजल्ट निरस्त कर दिया जाएगा.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
UPSC NDA, NA 2 Result 2023: टॉप 10 रैंक धारक
-
अनमोल
-
विनीत
-
मउपिया पायरा
-
पटना सुमंत
-
रोहित प्रकाश
-
प्रभात पांडे
-
सहजप्रीत सिंह
-
माधवेन्द्रसिंह कवीन्द्रसिंह जद
-
अरुण प्रताप सिंह
-
सुनंद कुमार