भागलपुर. यूपीएससी की तैयारी यानि बहुत सारा समय, लंबी तैयारी, भारी दवाब और परिवार की अपेक्षाएं. इन सबके बीच पढ़ना और सफल होना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में सही गाइडेंस सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर सही गाइडेंस के साथ पढ़ाई की और आत्मविश्वास बनाए रखा तो सफलता निश्चित है.
छात्र छात्राओं का सपना होता है यूपीएससी में सफलता हासिल करना. लेकिन कई बार छात्रों को यह पता नहीं होता है कि इसकी तैयारी कैसे करें. कौन सी किताब पढ़ें. कितना समय किस विषय को दें ताकि सफलता मिल पाए. ऐसे में सही मार्गदर्शन सबसे अधिक जरूरी है. सही किताब का चयन भी जरूरी है.
किस किताब से करें तैयारी
इस बारे में गाइडेंस दे रहे हैं आईएफएस अफसर राहुल राज. उन्होंने बताया आप जिस भी चीज की तैयारी करें उसका सिलेबस याद रखना जरूरी है. सिलेबस के साथ साथ उसके आसपास की चीजों को भी याद रखें. जब आप इतिहास विषय से यूपीएससी की तैयारी करते हैं तो पूरा घटनाक्रम जानना जरूरी है. अगर राजनीति विज्ञान की बात करें तो लक्ष्मीकांत की किताब महत्वपूर्ण होती है. भूगोल लिया है तो एनसीइआरटी महत्वपूर्ण है. इकोनॉमिक्स भी एनसीइआरटी से पढ़ सकते हैं. इससे आपकी कई चीज क्लियर हो जाएंगी.
विषय के संपूर्ण ज्ञान के साथ रिवीजन जरूरी
राहुल राज बताते हैं आप कितने देर पढ़ते हैं ये जरूरी नहीं है. बल्कि आप क्या पढ़ रहे हैं इस पर ध्यान देना जरूरी है. आप जो पढ़ाई कर रहे हैं उसी को बारीकी से समझना जरूरी है. इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. किसी भी विषय को हल्के में न लें. उस विषय की एक एक जानकारी आपकी सफलता के लिए जरूरी है. पढ़ने का टाइम टेबल बनाए. एक चैप्टर खत्म करने की समय सीमा तय करें. फिर आपको सफलता जरूर मिलेगी. एक बार पढ़ाई करने के बाद उसका रिवीजन जरूर करें. तभी कोई भी बात याददाश्त में बैठती है.
इंटरव्यू की ऐसे करें तैयारी
राहुल राज ने कहा कई बार बच्चे दोनों परीक्षा पास कर लेते हैं लेकिन इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाते. इंटरव्यू के लिए नॉलेज के साथ साथ कॉन्फिडेंस सबसे अधिक जरूरी है. आपने जो पढ़ाई की है उसका कॉन्सेप्ट हमेशा क्लियर रखें. कुछ सवाल उससे भी पूछ लिए जाते हैं. आप जिस फील्ड में जाना चाह रहे हैं उसकी पूरी जानकारी जरूर रखें. अगर इतना सब आप कर लेते हैं तो इंटरव्यू में आसानी से सफल हो पाएंगे. कई बार बच्चे घबरा कर इंटरव्यू में घबरा जाते हैं. ऐसा बिल्कुल भी न करें. आप आसानी से इन्टरव्यू को कॉन्फिडेंस के साथ दें.
Tags: Bhagalpur news, Career Tips, Local18, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 20:57 IST