अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः क्या आपने कभी 58 साल की किसी महिला को 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हुए देखा है? अगर नहीं तो आशा सिंह से आप प्रेरणा ले सकते हैं. आशा सिंह अल्ट्रा रनर हैं. इन्होंने अपने नाम अब तक यूं तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमाम मेडल हासिल कर लिए हैं, लेकिन इन्होंने अब एक नया रिकॉर्ड कायम किया है, जिसमें इन्होंने 24 दिन लगातार 50 किलोमीटर की दौड़ लगाई और 24 दिनों में 1252 किलोमीटर की दूरी नाप ली. यह रिकॉर्ड इन्होंने 24 दिन पहले शुरू किया था.
खास बात यह है कि जब आशा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस रिकॉर्ड का आइडिया उन्हें अमेरिकी एक एथलीट से आया था. जिसका नाम मेगन कैसिडी है. फ्लोरिडा में 23 दिन रोज 50 किलोमीटर की दौड़ लगाकर रिकॉर्ड कायम किया था. इन्होंने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया. आशा ने 24 दिन में कभी 50 तो कभी 52 किलोमीटर की दौड़ लगाई और 24 दिनों में 1252 किलोमीटर की दूरी नाप ली. इन्होंने बताया कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा और मार्च में इसका परिणाम आ जाएगा.
तमाम चुनौतियों का सामना किया
उन्होंने बताया कि इस रिकॉर्ड का लेखा-जोखा गार्मिन घड़ी में रिकॉर्ड किया है. खास बात यह है कि इस पूरी दौड़ में उनके पति और उनके कोच बजरंग सिंह का पूरा सहयोग रहा. जब बजरंग सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपनी धर्मपत्नी और अपनी शिष्या आशा सिंह को इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कहा था और खुशी की बात यह है कि तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए इन्होंने इस कीर्तिमान को बना लिया है. एक कोच और पति दोनों की हैसियत से इन्हें आज गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिंदगी में सात फेरे भी एक साथ लिए थे और अब सारे रिकॉर्ड भी एक साथ ही बना रहे हैं.
सामने आई इतनी चुनौतियां
आशा सिंह ने बताया कि इस दौड़ के दौरान इन्हें कई बार उल्टियां आई. बुखार आया. पैर फटे , पैरों की उंगलियों में पानी भर गया. कई बार लगा कि दौड़ छोड़ देनी चाहिए लेकिन फिर भी हार नहीं मानी और चप्पल में दौड़ लगाती रहीं.आशा सिंह ने बताया कि यह दौड़ बहुत ही महत्वपूर्ण और बहुत बड़ी होने वाली थी क्योंकि यह रिकॉर्ड उनके लिए बहुत ही अहम था. इसीलिए इन्होंने इस दौरान दाल चावल रोटी सब्जी न खाकर सिर्फ फल और ड्राई फ्रूट्स और ज्यादा से ज्यादा पानी और जूस पीकर ही दौड़ लगाई थी. आशा सिंह के नए रिकॉर्ड के बनते ही उनके साथ मौजूद बाकी एथलीट भी खुशी से झूम उठे. उन्होंने ढोल नगाड़े के साथ ही जमकर डांस किया और आशा सिंह को नए रिकॉर्ड की शुभकामनाएं दी
.
Tags: Athlete, Guinness record, Local18
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 10:07 IST