Search
Close this search box.

UP IAS-IPS Transfer List : यूपी में कई जिलों के डीएम-एसपी बदले, मेधा रूपम होंगी कासगंज की नई डीएम, देखें लिस्ट- Breaking News Major reshuffle of IAS officers in Uttar Pradesh by Yogi Adityanath govt From Moradabad to Basti check UP ias transfer full list

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंगलवार शाम कई आईएएस अफसरों के तबादले किए गए. आईएएस मेधा रूपम कासगंज की डीएम बनाई गईं हैं. IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नए DM होंगे. अनुज कुमार सिंह को मुरादाबाद डीएम बनाया गया है. मुरादाबाद डीएम मानवेंद्र सिंह को हटाकर मानवेंद्र विशेष सचिव आयुष बनाया गया है.

अभिषेक आनंद सीतापुर के नए डीएम होंगे. इसके अलावा, औरैया डीएम नेहा प्रकाश को हटा दिया गया है. IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाए गए हैं. इसके अलावा, रवीश गुप्ता बस्ती के नए डीएम बनाए गए हैं. नागेंद्र सिंह अब बांदा के नए जिलाधिकारी होंगे. अजय द्विवेदी की तैनाती श्रावस्ती नए डीएम के रूप में की गई है. आशीष पटेल हाथरस डीएम बनाए गए हैं. मधुसूदन हुकली को कौशांबी डीएम का जिम्मा सौंपा गया है. आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन बनाया गया है.

8 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
आईएएस के अलावा योगी सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं. विपिन टाडा को एसएसपी मेरठ, हेमराज मीणा को एसपी आजमगढ़, सुशील घुले एसएसपी एसटीएफ लखनऊ, अनुराग आर्य एसएसपी बरेली, रोहित सिंह सजवान को एसएसपी सहारनपुर बनाया गया है. साथ ही, सतपाल अंतिल को एसएसपी मुरादाबाद, डॉ. अनिल कुमार को एसपी प्रतापगढ़, आदित्य लांघे को एसपी चंदौली बनाया गया है.

FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 20:10 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool