झांसी. लोक सभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में पहली बड़ी परीक्षा का आयोजन 9 जून को किया जा रहा है. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को परीक्षा करवाने के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा में नकल रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी ली जा रही है. AI आधारित सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा करवाई जायेगी. नकल करने वाले लोगों को रोकने के लिए फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.
लोकल 18 से खास बातचीत में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के 51 जिलों के 470 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 33 हजार 384 अभ्यर्थी बीएड प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेंगे. झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी मिली है.पूरे प्रदेश में परीक्षा की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा चुका है और विश्वविद्यालय में निगरानी के लिए कमांड और कंट्रोल रूम बनाया गया है.
मुन्नाभाई को पकड़ेगा AI
प्रो. मुकेश पांडेय ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ा गया है और सेंट्रल कमांड एन्ड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसमें एआई बेस्ड सीसीटीवी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है. अटेंडेंस के लिए बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. दूसरे कैंडिडेट की जगह कोई बैठने आएगा तो उसे एंट्री पॉइंट पर ही पकड़ लेंगे.
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 20:38 IST